CRPF New DG: IPS ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बने सीआरपीएफ के नये डीजी, कई अहम पदों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
IPS Gyanendra Pratap Singh: जारी विभागीय आदेश में यह भी कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 नवंबर, 2027) तक सीआरपीएफ महानिदेशक पद पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।;
CRPF New DG: केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक नियुक्ति किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद आईपीएस अफसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति का आदेश विभागीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण ने जारी कर दिया।
आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समति ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसमें असर कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (IPS Gyanendra Pratap Singh) को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह अब तक असम के पुलिस महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल रहे थे।
जारी विभागीय आदेश में यह भी कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख (30 नवंबर, 2027) तक सीआरपीएफ महानिदेशक पद पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गयी है। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर, 2024 को अनीश दयाल सिंह के रिटायर होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अफसर वितुल कुमार सीआरपीएफ के महानिदेशक पद का कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे थे।
IPS ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कई अहम पदों की संभाल चुके हैं जिम्मेदारी
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के नए महानिदेशक बने आईपीएस ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह (जीपी सिंह) इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह इससे पहले असम पुलिस में कई अहम पदों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके है। उन्होंने विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी अपनी सेवाएं दी है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल करीब तीन लाख जवानों के साथ भारत का सबसे बड़ा अर्धसैन्य बल है। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान, उत्तर-पूर्व में उग्रवाद विरोधी अभियान और लेफ्ट-विंग उग्रवाद से प्रभावित राज्यों में सीआरपीएफ बल नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल होता है। वर्तमान में सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के प्रयासों में जुटा हुआ है। मार्च 2026 तक उसे अपने लक्ष्य को पूरा करना है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के 40 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।