Alert For Job Fraud: फर्जी जॉब का शिकार होने वालों को पीआईबी का संदेश, ठगों से ऐसे बचें

PIB ने ट्वीट करके जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत रहने को कहा है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलूओं को बताया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update: 2021-08-24 14:09 GMT

फ्रॉड जॉब। (Social media)

Alert For Job Fraud: वैश्विक महामारी के दौर में लगभग हर किसी का जीवन ठहर सा गया है। कइयों की नौकरी छूट गई है और बहुत से लोग जो नौकरी के तलाश में थे उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है है। इसी परिस्थिति का फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं । आए दिन हमें सुनने को मिल रहा है की नौकरी के नाम पर कुछ बन्दों के साथ धोखाधड़ी हो गई और ठग उसके पैसे लेकर भाग गए । अब जब लोगों के पास अपने जीवनयापन का सवाल पैदा होने लगा है और वो किसी भी तरह वापस नौकरी पाना चाहते हैं तो ऐसी घटनाएं इधर कुछ ज्यादा हीं बढ़ गई हैं।

PIB ने ट्वीट करके कहा कि जॉब फ्रॉड के बारे में सचेत रहने को कहा है। साथ में PIB ने इस फ्रॉड से बचने के कुछ पहलूओं को बताया है। 

कैसे किया जाता है फ्रॉड

ज्यादातर जालसाजों के लिए ऑनलाइन जॉब पोर्टल अपने शिकार को खोजने का सबसे बढ़िया जरिया होते हैं। ये इस तरह से लोगों को फांसते हैं:

1. जॉब रिक्रूटमेंट साइट से नौकरी तलाशने वाले की प्रोफाइल निकाली जाती है।

2. जो शिकार बन सकते हैं, उन सभी को बल्क में मेल भेजा जाता है।

3. फ्रॉड करने वाले खुद को जॉब कंसल्टेंट के तौर पर पेश करते हैं। ये अपनी फर्जी वेबसाइट, अस्थायी दफ्तर दिखाते हैं।

4. लोगों से वॉलेट या बैंक ट्रासफर के जरिये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के लिए कही जाती है।

5. ऑनलाइन या टेलीफोन से इंटरव्यू किया जाता है।

6. फर्जी एपॉइंटमेंट लेटर भेजे जाते हैं।

कैसे ठगी से बचें?

अवांछित ईमेल का जवाब न दें

PIB ने ट्वीट करके कहा कि ज्यादातर कंपनियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नई नौकरियां पोस्ट करती हैं। लेकिन फ्रॉड से बचने के लिए अनजानी कंपनी की मेल का जबाव न दें, शायद ये स्कैम भी हो सकता है।

फर्जी सरकारी नौकरी से सावधान

PIB ने ट्वीट करके कहा कि हमेशा किसी भी सरकारी नौकरी या जॉब से जूड़ी जानकारी के लिए सरकारी बेवसाइट पर जाकर चैक करें। साथ में कहा कि सरकारी बेवसाइट के आखिर में gov.in or nic.in होता है। 

ऑफ़र लेटर की गलतियां को जांचे 

PIB ने ट्वीट करके कहा कि यदि किसी ईमेल ऑफ़र लेटर में वर्तनी व्याकरण संबंधी त्रुटि है, तो यह स्कैम हो सकता है, जिससे ये पता चल जाता है कि जॉब सही है या फर्जी।

रिसर्च जरूर करें

PIB ने ट्वीट करके कहा कि किसी जाॉब के लिए कॉल या मेल आने पर उसकी सत्यता को जांचे। साथ में कहा कि हमेशा नौकरी की प्रामाणिकता और उस कंपनी की जांच करें जिसके माध्यम से आपको नौकरी का अवसर मिला है।

Tags:    

Similar News