आर्मी चीफ आज पुंछ में सेना की अग्रिम चौकियों का करेंगे दौरा, सुरक्षा पर होगी समीक्षा

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा करने के लिए सेना प्रमुख एमएम नरवणे सोमवार शाम जम्मू पहुंच गए हैं और आज सेना प्रमुख राजौरी और पुंछ में सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगे।;

Newstrack :  Network
Published By :  Deepak Kumar
Update:2021-10-19 10:39 IST

National Security Strategies: केंद्र सरकार व सेना ने आतंकवाद के खिलाफ कमर कस ली है। इसी के चलते जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा करने के लिए सेना प्रमुख एमएम नरवणे (army chief general mm naravane) सोमवार शाम जम्मू पहुंच गए हैं।

आपको बता दें कि कश्मीर में हो रही गैर- कश्मीरियों की हत्या के दौरान यह दौरा काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। गौर रहे कि इस साल अगस्त में तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद भारत में आतंकवाद के लगातार इनपुट मिले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के अलावा केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु जैसे कई दक्षिणी राज्यों को भी केंद्रीय एजेंसियों से आतंकवादी इनपुट प्राप्त हुए हैं।

इन सेना चौकियों का दौरा करेंगे सेना प्रमुख

सेना प्रमुख एमएम नरवणे (army chief general mm naravane) आज राजौरी और पुंछ में सेना की अग्रिम चौकियों का दौरा करेंगे। सुरक्षा हालातों की समीक्षा व जायजा लेंगे। जम्मू के राजौरी पुंछ में 11 अक्टूबर से जारी ऑपरेशन का आज नौवां दिन है, इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अब जम्मू से भी सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को पुंछ भेजा जा रहा है। इस ऑपरेशन में अब तक दो जेसीबी समेत भारतीय सेना के नौजवान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं।

राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अमित शाह की 6 घंटे चली बैठक

वहीं, बीते दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर बैठक की। यह बैठक करीब छह घंटे तक चली। इस बैठक में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया। सूत्रों के मुताबिक, शाह ने छोटी सी छोटी सूचना पर सतर्कता से कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षक स्तर के चयनित फील्ड अधिकारी, केंद्रीय पुलिस बलों के प्रमुख, खुफिया एजेंसियां और पुलिस संगठन बंद कमरे में इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए।

आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों पर किया विचार-विमर्श

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। उनसे मजबूती से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई। बैठक में देश में समग्र सुरक्षा स्थिति और कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई हत्या की हालिया घटनाओं सहित कानून व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित विभिन्न राज्यों में माओवादियों (एलडब्ल्यूई) के मौजूदा परिदृश्य की भी समीक्षा की। देश भर में आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर चर्चा की। यह बैठक छह महीने में एक बार शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात को लेकर गृह मंत्री द्वारा शुरू की गई कवायद का हिस्सा है।

Tags:    

Similar News