बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
बंगाल में टीएमसी 70, बीजेपी 64 पर आगे
असम में कांग्रेस गठबंधन 3, बीजेपी गठबंधन 5 सीटों पर आगे चल रही है।
केरल में एलडीएफ को 5 सीटों पर लीड, एक पर यूडीएफ आगे
बंगाल में अब तक 101 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिसमें टीएमसी 52, बीजेपी 48 और कांग्रेस+ 1 पर आगे है।
बंगाल के टीएमसी और बीजेपी में कांटे की टक्कर
पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है। अब तक 72 सीटों के रुझान आए हैं, जिनमें से 39 सीटों पर टीएमसी, 33 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है।
मतगणना के बाद रुझानों ने पकड़ी रफ्तार
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की गणना शुरू हो गई है, जिसके बाद लगातार पांचों राज्यों से रुझानों आ रहे हैं। सुबह 8.15 तक बंगाल में टीएमसी 12 और 9 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है। तमिलनाडु में डीएमके तीन सीटों पर आगे निकल चुकी है। केरल में चार सीटों पर एलडीएफ ने बढ़त बना ली है। पुडुचेरी की बात करें तो यहां पर एनडीए को चार सीट पर लीड है और 1 पर यूपीए आगे है। असम में बीजेपी गठबंधन को 4 सीटों पर लीड, 3 पर कांग्रेस गठबंधन आगे है।
तमिलनाडु पर डीएमके की बढ़त
डीएमके ने 3 सीटों पर बनाई बढ़त, एक सीट पर एआईएडीएमके आगे
टीएमसी निकली आगे
बंगाल में टीएमसी ने 12 सीटों पर बनाई बढ़त, बीजेपी को 7 सीट पर लीड
वोटों की गिनती शुरू
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी, केरल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब कुछ देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे।
पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी, केरल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अब कुछ देर में ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे।