बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
कोर्ट का रुख करेंगी ममता बनर्जी
नंदीग्राम में भाजपा प्रत्याशी सुवेन्दु अधिकारी से हारी सीएम ममता बनर्जी अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। सीएम ममता बनर्जी का कहना है कि "नंदीग्राम में हुई गड़बड़ी के खिलाफ अदालत जाएंगी। मैंने पहले ही बूथ में गड़बड़ी की बात कही थी।"
कालीघाट मंदिर पहुंची ममता बनर्जी
सत्ता में फिर से राज करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कालीघाट मंदिर पहुंची हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी पूजा करने के लिए कालीघाट मंदिर गई हैं।
बंगाल में भाजपा की बढ़त को लेकर कंगना ने किया ट्वीट
बंगाल में भाजपा की बढ़त को देखते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट किया है। ट्विटर के माध्यम से कंगना ने बीजेपी के पिछले कई सालों का आंकड़ा भी दिखावा है। इस आंकड़ें को पेश करते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा है, "हम चमत्कार की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन यह उससे कम नहीं है, विकास भाजपा के लिए अभूतपूर्व है।"
नंदीग्राम की मतगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है- TMC
नंदीग्राम में हार की ओर बढ़ रही तृणमूल कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से ट्वीट किया है, "नंदीग्राम की मतगणना प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। कृपया अटकलें न लगाएं।"
किसी भी विजय रैली को न निकालें कार्यकर्ता- ममता
कुछ वक्त पहले ही जीत का जश्न मनाने वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी को अब हार का स्वाद चखना पड़ा है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है, "मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं कि वे किसी भी विजय रैली को न निकालें।"
ममता बनर्जी ने खो दिया नंदीग्राम- अमित
नंदीग्राम में ममता बनर्जी के हार पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करके कहा है, " मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम को खो दिया हैं। भाजपा के सुवेन्दु अधकारी की 1,622 मतों से जीते हुई हैं।"
नंदीग्राम में ममता ने हार स्वीकार की
नंदीग्राम में पंश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हार स्वीकार कर लिया हैं। ममता ने कहा, "भूल जाइये कि नंदीग्राम में क्या हुआ। नंदीग्राम की जनता का फैसला मंज़ूर है।"
नंदीग्राम में सुवेन्दु ने ममता को 1622 वोटों से हराया
नंदीग्राम के नतीजों में बड़ा उलटफेर हुआ है। ममता बनर्जी को भाजपा प्रत्याशी सुवेन्दु अधिकारी ने नंदीग्राम में 1622 वोटों से हराया हैं। इससे पहले ममता बनर्जी के जीतने की खबर सामने आई थी।
संबित पात्रा ने टीएमसी पर लगाया आरोप
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाया है। संबित पात्रा ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा, "जैसे ही पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं, टीएमसी के गुंडे भाजपा कार्यालयों और कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं।" उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "लोकतंत्र में जीत या हार जारी रहेगी लेकिन हिंसा यह बहुत बड़ी बात नहीं है। लोकतंत्र की हत्या बंद करो।"
राहुल गांधी ने एम.के. स्टालिन को जीत की दी बधाई
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीत के लिए द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन को बधाई दी हैं।