बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
तमिलनाडु में DMK 76 सीटों से आगे
आधिकारिक रुझान के मुताबिक, तमिलनाडु में DMK 76 सीटों पर लीड पर है, जबकि AIADMK 68 पर आगे चल रही है।
बंगाल में तृणमूल मजबूत
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, बंगाल में तृणमूल फिलहाल 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और भाजपा 58 सीटों पर आगे चल रही है।
केरल में आए शुरुआती रूझान
केरल में सभी 140 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। एलडीएफ 91 और यूडीएफ 47 सीटों पर आगे है।
तमिलनाडुः रुझानों में डीएमके ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। डीएमके ने यहां 121 सीटों पर बढ़त बनाई।
असम में बीजेपी ने शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। यहां एनडीए को 67 सीटें मिलती मिलती दिख रही हैं, जबकि यूपीए को 39 सीटें मिल रही हैं।
Bengal के सभी सीटों पर आए रुझान
बंगाल में सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं। जिसमें टीएमसी 171 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, भाजपा नीत गठबंधन एनडीए को 115 सीटों पर बढ़त मिली है।
शुभेंदु अधिकारी का जादू बरकरार
बंगाल में नंदीग्राम सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 8106 वोट से आगे, सीएम ममता बनर्जी पीछे
क्या है केरल की स्थिति
केरल की 106 सीटों के रुझानों में एलडीएफ 68 सीटों पर और यूडीएफ 36 सीटों पर आगे है। केवल एक सीट पर बीजेपी आगे है।
डीएमके ने तमिलनाडु में बनाई बढ़त
तमिलनाडु की 124 सीटों के शुरुआत रुझान आ चुके हैं। इसमें 81 सीटों पर डीएमके और 41 सीटों पर एआईएडीएमके आगे है।
Assam में कमल खिलने के आसार
असम में बीजेपी की एक बार फिर सत्ता में वापसी होती दिख रही है. रुझानों में एनडीए को बहुमत मिल गया है. एनडीए 71 सीटों तक पहुंच गई है, जबकि टीएमसी 37 सीटों पर आगे है.