बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
द्रमुक 122 सीटों पर आगे
तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक 90 सीटों पर और द्रमुक 122 सीटों पर आगे चल रही है।
Puducherry में एनडीए को बढ़त
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में शुरुआती रुझानों में एनडीए को नौ सीटों पर बढ़त मिली है। वहीं, यूपीए पांच सीटों पर आगे है। बता दें कि यहां की 30 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 16 सीटों की जरूरत है।
असम में भाजपा की प्रचंड वापसी के संकेत
असम में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। यहां रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर गया है। अब तक एनडीए 67 सीटें और यूपीए को 39 सीटें मिलती दिख रही है।
बंगाल में तृणमूल 137 सीटों पर आगे
पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर जारी है। यहां तृणमूल कांग्रेस 145 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं भाजपा 110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को छह सीटों पर बढ़त
बीजेपी को असम में बढ़त
असम के शुरुआती रूझानों में बीजेपी गठबंधन को 54 सीटों पर बढ़त, कांग्रेस गठबंधन 36 सीटों पर आगे चल रही है।
सत्ताधारी एलडीएफ बहुमत की ओर
केरल के शुरुआती रूझानों में अब सत्ताधारी एलडीएफ बहुमत की ओर बढ़ रहा है। अभी तक LDF 56, UDF 21 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
रूझानों ने तेजी से रफ्तार
असम में रूझानों ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। यहां एनडीए 40 सीटों पर और यूपीए 29 सीटों पर आगे चल रही है।
एलडीएफ को केरल में बढ़त
केरल की 65 सीटों के शुरुआती रुझान आ गए हैं। 45 पर एलडीएफ और 18 पर यूडीएफ आगे चल रही है।
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी का जलवा
बंगाल की नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं। यहां करीब 1500 वोट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने बढ़त बना ली है।
क्या है असम का हाल?
असम में एनडीए 22 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि यूपीए 9 सीटों पर बढ़त है।