बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
बंगाल में TMC को बढ़त
बंगाल की 200 सीटों के रूझान आ गए हैं। टीएमसी 102 और बीजेपी 95 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा एक पर लेफ्ट और दो पर अन्य आगे है।
तमिलनाडु की 50 सीटों के शुरुआती रुझाने आ गए हैं। जिसमें डीएमके 38 पर और एआईएडीएमके 12 पर आगे चल रही है।
केरल में 9 बजे तक 29 सीटों का रुझान आ गया है। इसमें 21 सीटों पर एलडीएफ आगे है, जबकि यूडीएफ 7 सीटों पर आगे है। एक सीट पर बीजेपी को बढ़त।
तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त
तमिलनाडु में 9 बजे तक 47 सीटों का रुझान आ गया है। इसमें 34 सीटों पर डीएमके आगे है, जबकि एआईएडीएमके 12 सीटों पर आगे है।
शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राफ सीट से आगे
पश्चिम बंगाल की नंदीग्राफ सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने बढ़त बना ली है। पहले यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू चलता दिखाई दे रहा था।
असम में एनडीए को बढ़त
असम के रूझानों में सुबह 9 बजे तक एनडीए 12 और यूपीए 5 सीटों पर आगे चल रही है।
बंगाल में जारी है टीएमसी का जादू
बंगाल में मतगणना का काम जारी है। सुबह 9 बजे तक सूबे में 143 सीटों के रुझान आ गए हैं। टीएमसी अभी तक 79 और बीजेपी 64 सीटों पर आगे चल रही है।
नंदीग्राम से CM ममता आगे
बंगाल की सबसे लाइम लाइट में रही नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी आगे, टॉलीगंज में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो को लीड
एनडीए को असम में बढ़त
असम में अभी तक के रुझानों में 9 सीटों पर एनडीए और 5 सीटों पर यूपीए आगे चल रहा है।
केरल के रुझानों में लेफ्ट को बहुमत
केरल के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेफ्ट फिलहाल 77 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस की 60 सीटों बढ़त। भाजपा केवल एक सीट पर आगे चल रही है।