बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-05-02 06:37 IST
Live Updates - Page 10
2021-05-02 03:54 GMT

बंगाल में TMC को बढ़त

बंगाल की 200 सीटों के रूझान आ गए हैं। टीएमसी 102 और बीजेपी 95 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा एक पर लेफ्ट और दो पर अन्य आगे है।

2021-05-02 03:46 GMT

तमिलनाडु की 50 सीटों के शुरुआती रुझाने आ गए हैं। जिसमें डीएमके 38 पर और एआईएडीएमके 12 पर आगे चल रही है।

2021-05-02 03:43 GMT

केरल में 9 बजे तक 29 सीटों का रुझान आ गया है। इसमें 21 सीटों पर एलडीएफ आगे है, जबकि यूडीएफ 7 सीटों पर आगे है। एक सीट पर बीजेपी को बढ़त।

2021-05-02 03:41 GMT

तमिलनाडु में डीएमके को बढ़त

तमिलनाडु में 9 बजे तक 47 सीटों का रुझान आ गया है। इसमें 34 सीटों पर डीएमके आगे है, जबकि एआईएडीएमके 12 सीटों पर आगे है।

2021-05-02 03:39 GMT

शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राफ सीट से आगे

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राफ सीट से बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी ने बढ़त बना ली है। पहले यहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू चलता दिखाई दे रहा था।

2021-05-02 03:36 GMT

असम में एनडीए को बढ़त

असम के रूझानों में सुबह 9 बजे तक एनडीए 12 और यूपीए 5 सीटों पर आगे चल रही है। 

2021-05-02 03:34 GMT

बंगाल में जारी है टीएमसी का जादू

बंगाल में मतगणना का काम जारी है। सुबह 9 बजे तक सूबे में 143 सीटों के रुझान आ गए हैं। टीएमसी अभी तक 79 और बीजेपी 64 सीटों पर आगे चल रही है।

2021-05-02 03:30 GMT

नंदीग्राम से CM ममता आगे 

बंगाल की सबसे लाइम लाइट में रही नंदीग्राम सीट से सीएम ममता बनर्जी आगे, टॉलीगंज में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो को लीड

2021-05-02 03:28 GMT

एनडीए को असम में बढ़त

असम में अभी तक के रुझानों में 9 सीटों पर एनडीए और 5 सीटों पर यूपीए आगे चल रहा है।

2021-05-02 03:26 GMT

केरल के रुझानों में लेफ्ट को बहुमत

केरल के शुरुआती रुझानों में लेफ्ट को बहुमत मिलता दिख रहा है। लेफ्ट फिलहाल 77 सीटों पर आगे है। वहीं कांग्रेस की 60 सीटों बढ़त। भाजपा केवल एक सीट पर आगे चल रही है।

Tags:    

Similar News