Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी माफी, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स पर की थी अश्लील टिप्पणी

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-10 16:05 IST

Ranveer Allahabadia (Photo: Social Media)

Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट्स पर अश्लील टिप्पणी करने के बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, और उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी रणवीर के बयान की निंदा की है। इस मामले के बढ़ते विवाद को देखते हुए रणवीर ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान को लेकर कोई जस्टिफिकेशन नहीं देंगे और सिर्फ माफी चाहते हैं। यूट्यूबर ने X पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "मेरा कमेंट अनुचित था, और वह फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरा क्षेत्र नहीं है। मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं इस तरह अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करूंगा, तो मैं कहूंगा कि मैं बिल्कुल भी ऐसा नहीं करना चाहता। जो भी हुआ, उसके लिए मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा, बस माफी मांगता हूं। मुझे जजमेंट में गलती हुई, और जो मैंने कहा वह ठीक नहीं था। मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं, और मैं ऐसा इंसान नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले।"

उन्होंने आगे कहा, "फैमिली को अपमानित करना मेरी आखिरी चीज होगी। मुझे अपने प्लेटफॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए था। इस पूरे अनुभव से मैंने एक महत्वपूर्ण सबक लिया है, और मैं वादा करता हूं कि मैं बेहतर बनूंगा। मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का असंवेदनशील हिस्सा हटा दिया जाए। इंसानियत के नाते, शायद आप मुझे माफ करेंगे।"

क्या है पूरा मामला?

रणवीर 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल किया। सवाल था, "क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी इंटीमेट होते देखना चाहेंगे, या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके फिर कभी नहीं देखेंगे?" यह सवाल सुनकर वहां मौजूद ऑडियंस और अन्य जज जोर से हंस पड़े।

जल्द ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शो को बायकॉट करने की मांग उठने लगी, और रणवीर के फैंस इस तरह के भद्दे जोक्स से नाराज हो गए। उन्हें यह नहीं पच सका कि रणवीर, जो कि एक पॉपुलर पर्सनैलिटी हैं, इस तरह के भद्दे सवाल कर रहे हैं। रणवीर, जो एक फेमस पॉडकास्टर हैं, उनके पॉडकास्ट में कई फिल्म, राजनीति, धर्म और बिजनेस जगत के बड़े सितारे मेहमान बन चुके हैं। उन्हें पिछले साल पीएम मोदी से बेस्ट क्रिएटर का अवॉर्ड भी मिला था।

Tags:    

Similar News