Bomb Threat: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अज्ञात व्यक्ति के नाम से आया पत्र

Bomb Threat: अहमदाबाद के सरदार पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-10 13:07 IST

Bomb Threat

Bomb Threat: अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखे गए पत्र में इस हमले की चेतावनी दी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं। पुलिस ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जॉइंट कमिश्नर शरद सिंघल ने बताया कि यह पत्र एयरपोर्ट पर मिला था, जिसके बाद बम निरोधक दस्तों और श्वान इकाइयों को मौके पर तैनात किया गया है। सुरक्षा बढ़ाते हुए हर यात्री और सामान की कड़ी जांच की जा रही है।

यह धमकी ऐसे समय आई है जब हाल ही में दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और एनसीआर के दो स्कूलों को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। इन घटनाओं के चलते पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दिल्ली के स्कूलों में मिले थे धमकी

दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज, मयूर विहार फेस-1 स्थित एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल और नोएडा के शिव नादर स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संबंधित परिसरों की गहन तलाशी ली। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) राम बदन सिंह ने शिव नादर स्कूल को मिली धमकी को फर्जी बताया।

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि सेंट स्टीफेंस कॉलेज में श्वान दस्ते और सुरक्षाकर्मियों की मदद से संपूर्ण तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसी तरह एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की भी जांच की गई, जहां कोई खतरा नहीं पाया गया। इसके बाद कॉलेज और स्कूल प्रशासन को परिसर सौंप दिया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, सेंट स्टीफेंस कॉलेज को सुबह 7:42 बजे ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिली थी। हालांकि, तलाशी के बाद इसे फर्जी करार दिया गया। इन घटनाओं से शिक्षण संस्थानों में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से स्थिति नियंत्रण में रही

Tags:    

Similar News