Bharat Band : खत्म हुआ किसानों का प्रदर्शन, राकेश टिकैत ने कहा- सफल रहा हमारा 'भारत बंद'

Published By :  Shreya
Update:2021-09-27 12:20 IST
Live Updates - Page 3
2021-09-27 06:53 GMT

राजनीतिक पार्टियों का भी मिला साथ

किसानों के इस भारत बंद को एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों का समर्थन हासिल हुआ है। इनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, टीडीपी, बसपा, लेफ्ट पार्टियां, स्वराज इंडिया, राजद पार्टियां भी शामिल हैं।

2021-09-27 06:52 GMT

राकेश टिकैत ने दिया यह बयान

किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद को लेकर कहा कि हमने कुछ भी सील नहीं किया है, हम बस एक संदेश देना चाहते हैं। भारत बंद के दौरान एंबुलेंस, डॉक्टरों सहित सभी इमरजेंसी सुविधाएं जारी रहेंगी।

2021-09-27 06:52 GMT

इन रास्तों पर जानें से बचें-

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर सीमा को बंद किया। दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा या आसपास के इलाके में कई जगह पर रूट को डायवर्ट भी किया गया है या रास्ता ही बंद कर दिया गया है।

यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद

लालकिले के आसपास रास्ता बंद कर दिया गया है

छत्ता रेल-सुभाष मार्ग किया गया बंद

पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बंद

गाजियाबाद के लिए विकास मार्ग (डायवर्जन किया गया)

दिल्ली-नोएडा के लिए डीएनडी का इस्तेमाल किया जा सकता है

2021-09-27 06:51 GMT

किसानों ने इन सीमाओं को किया जाम

किसानों ने दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, शंभू बॉर्डर को जाम कर दिया है। किसान संगठन से जुड़े नेता ने यहां पर डेरा जमा लिया है। जबकि दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-अंबाला समेत अन्य कई रास्तों पर भी किसानों ने जाम लगा दिया है।

Tags:    

Similar News