Bikaner-Guwahati Express: दर्दनाक हादसे में बढ़े मौतों के आकड़ें, घायल अस्पताल में भर्ती, इन हेल्पलाइन नंबरों से जानें अपनों का हाल

इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 42 से अधिक यात्री घायल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वो गुरुवार रात ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update: 2022-01-14 04:19 GMT

बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन दुर्घटना (फोटो-सोशल मीडिया)

 

Bikaner-Guwahati Express Hadsa : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में दोमोहनी के पास कल यानी गुरुवार को बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन (Bikaner-Guwahati Express Train)(15633) के 12 डिब्बे पलट गए। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 42 से अधिक यात्री घायल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वो गुरुवार रात ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।

इस हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जानकारी दी। वहीं, पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) से भी स्थिति का जायजा लिया। बता दें, कि हादसे के वक्त सीएम ममता बनर्जी कोविड-19 की समीक्षा बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी हुई थीं। 

कब हुआ हादसा? 

बता दें, कि यह रेल हादसा गुरुवार शाम 5 बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन (New Jalpaiguri Station) से करीब 42 किलोमीटर और अलीपुरद्वार स्टेशन (Alipurduar Station) से तक़रीबन 100 किलोमीटर दूर हुई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार से दुर्घटना राहत ट्रेन के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हुए।

जिसके बाद राहत और बचाव अभियान शुरू हुआ। घायलों को मैना गुड़ी और जलपाईगुड़ी के जिला अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से 45 लोगों को रेस्क्यू (Rescue) किया गया। इसके लिए आसपास के इलाकों से करीब 51 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई थीं।

कौन-कौन से कोच हुए बेपटरी? 

बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के S-4 से लेकर S-13 और D-2 तथा 2 अनारक्षित कोच पटरी से उतर गए थे। आंकड़ों के मुताबिक, पटरी से उतरी इन बोगियों में कुल 1,053 यात्री सवार थे। इनमें 177 बीकानेर और 98 पटना रेलवे स्टेशन से चढ़े थे। फंसे हुए यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेनों से भेजने की व्यवस्था भी की गई। उन्हें ट्रेन की पैंट्री कार (pantry car) से पीने का पानी और नाश्ता उपलब्ध कराया गया था।    

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल, असम और भारतीय रेलवे की तरफ से यात्रियों की राहत के लिए हर संभव कोशिश की गई। दूसरी तरफ, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने भी अपने दो मंत्रियों को राज्य के यात्रियों की देखभाल के लिए भेजा। साथ ही, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत कर मदद की बात कही। ट्रेन हादसे के कारणों की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयोग ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश (high level inquiry) दे दिए हैं। 

रेल मंत्री ने की मदद की घोषणा  

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। इसके अलावा गंभीर घायलों के लिए एक लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दुख जताया

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने रेल हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति ने ट्वीट में लिखा में लिखा, बीकानेर एक्सप्रेस का पटरी से उतरना दुखद है। मेरी प्रार्थनाएं प्रभावित यात्रियों और उनके परिजनों के साथ है।' 

हेल्पलाइन नंबर जारी 

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे घटना की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इन नंबरों पर कॉल कर परिजन अपने-अपने लोगों की ताजा स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।  हेल्पलाइन नंबर हैं: गुवाहाटी: 03612731622/23, कटिहार: 06452230692, 9002041952, 9608815880  जलपाईगुड़ी: 9002041951, 9002041955, अलीपुरद्वार: 03564234206/234216/255190

बीकानेर और जयपुर का हेल्पलाइन नंबर

उत्तर पश्चिम रेलवे ने ट्रेन में यात्रा कर रहे मुसाफिरों के परिजनों के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर : 03612731622, 03612731623 जारी किया है। वहीं, बीकानेर के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर : 01512208222 और जयपुर के लिए 01412725942 जारी किया गया है। इन नंबरों के जरिए परिजन अपनों की स्थिति के बारे में जानकारी ले सकते हैं। 

Tags:    

Similar News