Corona Cases in India: 300 छात्र आए कोरोना के चपेट में, नोएडा में स्कूली बच्चों पर आफत

Corona Cases in India: कोरोना का खतरा फिर से एक बार पूरे देश में तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-04-26 10:31 IST

Coronavirus in Noida 23 children corona infected

Corona Cases in India: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों का तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2483 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में ताजा जानकारी मिली है कि नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 छात्र संक्रमित हो गए हैं। वहीं सिर्फ एक दिन में यहां पर 120 लोग संक्रमित हुए हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण की वजह से जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 656 हो गई है। 

कोरोना का खतरा फिर से एक बार पूरे देश में तेजी से बढ़ने लगा है। ऐसे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हजार 636 हो गई है। फिलहाल संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,970 लोग रिकवर हुए हैं। 

चौथी लहर का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों पर

नोएडा में स्कूली बच्चों पर कोरोना का संक्रमण लगातार हमला बोल रहा है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 26 छात्र संक्रमित हो गए हैं। वहीं अबतक 300 छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जिले में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 656 हो गई है। यहां सिर्फ एक दिन में कोरोना के 120 नए मरीज सामने आए हैं।

बता दें, सोमवार को सामने आए कोरोना मामलों के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में कमी हुई है। दरअसल सोमवार को 2,541 नए मामले सामने आए थे। वहीं कोरोना की वजह से 30 लोगों की मौत हुई थी। जबकि इससे पहले रविवार को 2593 नए कोरोना मामले सामने आए थे। उस दिन 44 लोगों की मौत हुई थी।

तीसरी लहर के बाद भारत में कोरोना की चौथी लहर का खतरा लगातार बना हुआ है। देश में बड़ों के वैक्सीनेशन के बाद अब कोरोना बच्चों को अपना शिकार बना रहा है। चौथी लहर में कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों पर बना हुआ है।


Tags:    

Similar News