Delhi Election Date: दिल्ली में 5 फरवरी को होगा चुनाव, जानिए कब आएंगे नतीजे
Delhi Election Date: दिल्ली में चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तारीखों का ऐलान कर दिया है।;
Delhi Election Date: दिल्ली में आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। जहाँ उन्होंने दिल्ली चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। वहीं चुनाव परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को होगी। दिल्ली का चुनाव भी एक चरण में होगा। आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने पूरी डिटेल्स भी बताई कि दिल्ली में कैसी व्यवस्था बनाई गई है जिससे लोगों को मतदान के समय दिक्कत न हो। इसके अलावा चुनाव आयोग ने दिल्ली में महिलाओं और पुरुषों मतदाताओं की संख्या भी बताई। बता दें कि आज दिल्ली चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भी चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया। अब मिल्कीपुर सीट पर पांच फरवरी को वोट डाला जायेगा और उसके नतीजे आठ फरवरी को घोषित किये जायेंगे।
दिल्ली में 1.55 करोड़ मतदाता
निर्वाचन आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। जारी की गयी सूची के अनुसार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं। 83.49 लाख पुरुष औऱ 71.74 लाख महिला हैं। दिल्ली में तेरह हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाये गए हैं।
उम्मीदवारों का हो चुका ऐलान
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी, भाजपा के साथ ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है। आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर प्रत्याषियों की घोषणा की जा चुकी है। उम्मीदवार घोषित करने में भारतीय जनता पार्टी तीसरे नंबर पर है। भाजपा ने पहली लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। भाजपा की दूसरी लिस्ट जल्द आने की उम्मीद है।
बीते सोमवार को चुनाव आयोग ने फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया था। उल्लेखनीय है कि 2020 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं भाजपा को केवल आठ सीटें ही मिली थीं। कांग्रेस का दिल्ली में खाता भी नहीं खुल सका था।