Corona Third Wave: 3 महीने बाद आ सकती है तीसरी लहर, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Corona Third Wave| वैज्ञानिकों ने अलर्ट किया है कि 3 महीने बाद अक्टूबर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-06-18 22:56 IST

ऑक्सीजन मास्क लगाए बुजुर्ग (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Corona Third Wave: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Corona Virus Second Wave) का कहर अब धीरे धीरे कम होने लगा है। लेकिन समस्या अब तक पूरी तरह टला नहीं है। दूसरी लहर के बीच वैज्ञानिक लगातार तीसरी लहर (Corona Third Wave) की दस्तक दे रहे हैं। हालांकि तीसरी लहर कब आएगी इसे लेकर अनुमान जारी है। इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में तीन महीने बाद तीसरी लहर की दस्तक हो सकती है। 

जाहिर है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक के बाद कोरोना के नए मामले काफी तेजी से बढ़े थे। लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों में भीड़ बढ़ी और इससे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह चरमरा गईं। काफी पाबंदियों के बाद दूसरी लहर का कहर थमा है, हालांकि अब तीन महीने बाद तीसरी लहर के दस्तक देने की बात एक्सपर्ट्स कह रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी केंद्र और दिल्ली सरकार को अलर्ट किया था कि अब हम तीसरी लहर से ज्यादा दूर नहीं हैं। 

एक और साल तक बना रहेगा महामारी का खतरा

हालांकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर सरकार पहले से ही अलर्ट है और इसे लेकर जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मेडिकल एक्सपर्ट्स के एक पोल से पता चला है कि अक्टूबर तक भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंका है। लेकिन इसे पहले की तुलना में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा। ये जरूर कहा गया है कि अभी कम से कम एक और साल तक वायरस का खतरा पब्लिक हेल्थ पर बना रहेगा।

टीकाकरण करवाती युवती (फोटो- न्यूजट्रैक)

वैक्सीनेशन अभियान से मिलेगा काफी मदद

एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि कोरोना की नई लहर को कम करने के लिए कोविड-19 के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थर्ड वेव को लेकर प्रीडिक्शन करने वालों में से 85 फीसदी से अधिक ने कहा है कि अक्टूबर तक नई लहर आ सकती है। वहीं 70 फीसदी से अधिक का मानना है कि नई लहर को पहले की लहर के मुकाबले बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा। 

बच्चों पर सबसे अधिक खतरे की आशंका

बता दें कि तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों पर खतरा मंडराने की बात कही जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 18 साल से कम उम्र के लोगों को संभावित तीसरी लहर में सबसे अधिक खतरा होगा। अभी बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, ऐसे में स्थिति के और गंभीर होने की आशंका जताई गई है। हालांकि भारत में कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बच्चों पर कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति दे दी है और इसी के साथ अलग अलग राज्यों ये काम तेजी से शुरू भी हो चुका है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News