Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट का आज होगा विस्तार, ये 5 दिग्गज नेता बन सकते हैं मंत्री
Bihar Cabinet: बिहार कैबिनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल विधानमंडल के बजट सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना जताई गई है।;
Bihar Cabinet
Bihar Cabinet: बिहार से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में विधानमण्डल के बजट सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है। जहाँ पांच मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। वहीं दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। सूत्रों की माने तो जो पांच मंत्री कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं उनमें तीन बीजेपी के और दो जेडीयू के नेता शामिल रहेंगे। जानकारी के लिए लिए बता दें कि 28 फरवरी को बिहार विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है। और उससे पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर बड़ा उलटफेर देखने को मिलेगा। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हुई। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।
इस्तीफे को लेकर भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्री पद से इस्तीफा देने पर कहा," मैं राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। एक व्यक्ति एक पद बीजेपी का ये सिद्धांत हैं और मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि केंद्रीय नेतृत्व, पूरे बीजेपी का बागडोर और जिम्मेदारी मुझ पर विश्वास रखती है इसलिए मैं आज इस्तीफा दे रहा हूं। मंत्रिमंडल का जो ये विस्तार है वो मुख्यमंत्री का विशेष क्षेत्राधिकार होता है तो वही से पता चलेगा। मैं सम्राट चौधरी जी के यहां जा रहा हूं जहां पर बैठक है।"
जेडीयू कोटे पर सस्पेंस
बिहार कैबिनेट की बात करें तो वर्तमान में कुल 30 मंत्री है। जिनमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दो उपमुख्यमंत्री शामिल हैं। बिहार विधानसभा को देखते हुए वहां अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं। यानी कि अभी कुल छह पद खाली है। जिसे भरने की कवायद शुरू हो गई है। कैबिनेट विस्तार को लेकर आज शाम 4 बजे नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। मीडिया रिपोर्ट्स से अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ तारकिशोर प्रसाद, संजय सरावगी, राजू यादव और अवधेश पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है। फिलहाल जेडीयू कोटे पर सस्पेंस बना हुआ है। आज सीएम नीतीश कुमार फैसला लेंगे कि जिन मंत्रियों के पास दो-दो विभाग है उनसे एक विभाग ले लिया जाए।