Mahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: महाशिवरात्रि पर महाकुम्भ में आखिरी अमृत स्नान जारी, सुबह से 41 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
Mahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: आज महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ में आखिरी अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।;
Mahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम दिन आस्था की विशाल लहर उमड़ पड़ी है। आज दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की संभावना है। बीते 44 दिनों में मेले में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना हो रही है। हालांकि, विपक्ष ने संगम के जल की शुद्धता और अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं, लेकिन प्रशासन ने इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कुंभ का आयोजन अब तक सुचारू रूप से चला है, जिससे इसकी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक गरिमा और भी बढ़ गई है।
Mahashivratri News Live: आज महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ में भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। लोग त्रिवेणी संगम के साथ साथ आस-पास के मंदिरों में भी भारी संख्या में पहुँच रहे हैं। एकसाथ लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
Mahakumbh Live: महाकुंभ मेले में हजारों-लाखों की तादाद में संगम तट पर अमृत स्नान करते हुए श्रद्धालुओं पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुष्प वर्षा की गई। यह पुष्प वर्षा हेलीकॉप्टर के द्वारा की गई, जिससे श्रद्धालुओं के चेहरे पर खुशी और आनंद की झलक दिखाई दी। इस पुष्प वर्षा के साथ ही कुंभ मेले की भव्यता और भक्तिमय माहौल और भी बढ़ गया।
CM Yogi on mahakumbh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम से महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं।
Mahakumbh live: आज सुबह से अब तक 41.11 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया। वहीं, महाकुंभ में अब तक कुल करीब 65 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है।
Mahakumbh Bheed: महाकुंभ में संगम के पास स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। आज महाशिवरात्रि भी है और महाकुंभ का आखिरी स्नान भी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
Mahashivratri Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 के आखिर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मेला आज, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन संपन्न होगा।