Mahakumbh Mahashivratri Snan LIVE: प्रयागराज में महाकुंभ के अंतिम दिन आस्था की विशाल लहर उमड़ पड़ी है। आज दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की संभावना है। बीते 44 दिनों में मेले में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिससे सरकार की व्यवस्थाओं की सराहना हो रही है। हालांकि, विपक्ष ने संगम के जल की शुद्धता और अन्य व्यवस्थाओं पर सवाल उठाए हैं, लेकिन प्रशासन ने इन चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद कुंभ का आयोजन अब तक सुचारू रूप से चला है, जिससे इसकी ऐतिहासिक और आध्यात्मिक गरिमा और भी बढ़ गई है।