Corona Vaccination: एक बार फिर से केंद्र सरकार तय करेगी वैक्सीन के दाम, 21 जून से लागू होगी नई नीति
Corona Vaccination: केंद्र सरकार कोविशिल्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की कीमत को लेकर दोबारा मोल भाव कर सकती है।
Corona Vaccination: पूरे देश से जल्द से जल्द कोरोना के संक्रमण(Coronavirus) को खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) की स्पीड को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब 21 जून से कोरोना वैक्सीनेशन(Corona Vaccination) की नई नीति लागू हो जाएगी।
ऐसे में खबर मिल रही है कि केंद्र सरकार कोविशिल्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) निर्माता कंपनियों से वैक्सीन की कीमत को लेकर दोबारा मोल भाव कर सकती है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक के साथ उस दाम पर फिर से विचार कर सकती है, जिसपर मौजूदा समय में वैक्सीन खरीदी जा रही है।
इस कीमत पर टीके की खरीद
इस समय कोविशिल्ड और कोवैक्सीन टीकों की एक खुराक की कीमत केंद्र को 150 रुपये पड़ती है। जिसके चलते सरकार प्राथमिकता समूहों के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) और कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक से इसी कीमत पर टीके खरीद रही है।
SII और भारत बायोटेक के साथ वार्ता
जिसके चलते अब 21 जून से मुफ्त(Free Vaccination) टीकाकरण लागू करने जा रही है। केंद्र के लिए भारत में बनी वैक्सीन का 75% खरीदना जरूरी हो जाएगा। इस बारे में सूत्रों से सामने आई जानकारी के अनुसार, कोरोना टीकाकरण के लिए 45 हजार करोड़ रुपये से 50 हजार करोड़ रुपये के बजट का अनुमान लगाया गया है।
वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने हाल ही में 44 करोड़ वैक्सीन कोविशील्ड (25 करोड़) और कोवैक्सिन (19 करोड़) की खरीद 150 रुपये प्रति खुराक की मौजूदा कीमत पर निश्चित की है। लेकिन सूत्रों ने इस बारे में इशारे किये हैं कि सरकार एक संशोधित खरीद मूल्य पर विचार कर सकती है। इसके लिए SII और भारत बायोटेक के साथ फिर से बातचीत कर सकती है।
वहीं 1 मई से प्रभावी मौजूदा टीकाकरण नीति के तहत केंद्र ने भारत में उत्पादित 50% टीकों की खरीद की है। जिनका उपयोग केवल 45 साल से अधिक समूह और हेल्थकेयर-फ्रंटलाइन वर्कर्स के मुफ्त टीकाकरण के लिए किया गया था। देशभर में वैक्सीनेशन का प्रोग्राम जोरों से चल रहा है।