Corona Vaccination: पीएम मोदी वैक्सीनेशन की समीक्षा बैठक करेंगे, 40 जिलों के DM से करेंगे बात
भारत में कोरोना का टीकाकरण कवरेज का 100 करोड़ पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 106.79 करोड़ लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।
Corona Vaccination: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दोपहर 12 बजे एक समीक्षा बैठक करेंगे। कोरोना वैक्सीनेशन का कवरेज कम होने वाले 40 जिलों के डीएम से पीएम मोदी वर्चुअली माध्यम से बात करेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को झारखंड, मणिपुर, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय और अन्य राज्यों में कम टीकाकरण कवरेज वाले जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
भारत में कोरोना का टीकाकरण कवरेज का 100 करोड़ पार कर चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 106.79 करोड़ लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। एक नवबंर को शाम 7 बजे तक 47 लाख लोगों को 47,79,920 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
पिछले 259 दिनों सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पिछले दिन देश में 10,423 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1,53,776 रह गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए कोरोना के मामलों के बाद कोरोना सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हुई। जबकि पिछले 24 घंटों में कोरोना से 443 लोगों की मौत भी हुई। जिसके बाद कोरोना से हुई मौतों का आकड़ा 4,58,880 पहुंच गया है।
कोरोना से इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 0.45 हुई
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक अब देश में कोरोना से इलाज कर रहे मरीजों की संख्या 0.45 प्रतिशत हो गई है। जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की मुताबिक कोरोना की दैनिक संक्रमण 1.03 प्रतिशत दर्ज की गई है। पिछले 29 दिनों में यह दो प्रतिशत से कम है। जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई है। जो पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत नीचे है।