Coronavirus News: बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, मुम्बई में 20318 नए संक्रमित मामले, वहीं दिल्ली में अब तक 20181 केस
Coronavirus News: शासन और प्रशासन की सख्ती के बावजूद देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेज रफ़्तार के साथ बढ़ रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है।;
Coronavirus News: देश में एक बार फिर बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले प्रदेश और केंद्र सरकार (State and Central Government)के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा बरती जा रही तमाम सख्तियों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुम्बई ( Mumbai) में बीते दिन यानी पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 20,318 नए मामले सामने आए हैं तथा इसी दौरान संक्रमण से कुल 5 लोगों की मौत हो गयी है।
कोविड परीक्षण को लेकर प्रशासन सख्त
लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते प्रशासन अस्पतालों में बेड, उचित मात्रा में कोविड परीक्षण (covid test) और मास्क तथा शारीरिक दूरी जैसे नियमों के पालन को लेकर पूर्ण रूप से सजग है। राज्य प्रशासन ने संक्रमित लोगों को उचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर सुनिश्चित किया है तथा संक्रमित आए लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित कर उनका कोविड परीक्षण किया जा रहा है।
बीते दिन मुम्बई में प्राप्त कोरोना संक्रमण के 20,318 नए मामलों के चलते शहर में सक्रिय कोविड -19 मामलों की संख्या 1 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। एक ओर जहां मुम्बई में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वहीं दूसरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने तेज़ी पकड़ ली है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection in delhi)
इसी के मद्देनजर दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona infection in delhi) के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20181 नए मामले सामने आए हैं तथा कोरोना संक्रमण के चलते 7 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में प्राप्त 20181 संक्रमित मामलों की संख्या मई 2021 बाद से सर्वाधिक है। तेज़ी से बढ़ रहे यह मामले आगामी चिंता को दर्शाते हैं। साथ ही दिल्ली की सकारात्मकता दर 19.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
दिल्ली सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है
बीते 24 घंटे में आए संक्रमण के इन व्यापक मामलों के चलते दिल्ली में सक्रिय कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 48,000 के आंकड़े को पार कर गई है। साथ ही दिल्ली में इस भयानक कोरोना विस्फोट के चलते प्रशासन की चिंता में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है। प्रशासन लगातार मामले को काबू में करने को लेकर दिशा-निर्देश लागू कर रही है लेकिन कोरोना के मामले बिल्कुल भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
ऐसे में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस हाई अलर्ट के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है। इसके अतिरिक्त घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022