Delhi Assembly Live: नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाए, MLA नीलम पहलवान ने सदन में रखा प्रस्ताव

Delhi Assembly Live: आज गुरूवार को दिल्ली विधानसभा का तीसरा दिन है। आज भी सदन में सीएजी से जुड़ी कुछ रिपोर्ट पेश की जा सकती है।;

By :  Network
Update:2025-02-27 11:28 IST

Delhi Assembly Live

Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सदन में सीएजी से जुड़ी हुई कुछ रिपोर्ट पेश की जा सकती है। बता दें कि 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश की थी। तब सदन में भारी हंगामा देखने को मिला था। जिसके बाद आप के सभी विधायकों को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। तब आप के सभी विधायक सदन के बाद नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए थे। बता दें कि पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज हो रही दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में आप के नेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं सदन के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है। 



Live Updates
2025-02-27 07:21 GMT

Delhi Vidhansabha Live: नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान ने विधानसभा क्षेत्र का नाम बदलकर नाहरगढ़ करने का प्रस्ताव सदन में रखा है। 

2025-02-27 07:20 GMT

Parvesh Verma Live: दिल्ली विधानसभा में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि "शीश महल" विवाद की जांच शुरू की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास के नवीनीकरण में कितना सरकारी धन का इस्तेमाल किया गया था। वर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''आप सरकार के तहत तीन साल पहले बने भव्य मुख्यमंत्री कार्यालय की जांच की जाएगी कि इसके पुनर्निर्माण पर कितना पैसा खर्च किया गया और किस आधार पर अधिकारियों ने ऐसे खर्चों की अनुमति दी।'' वर्मा ने कहा, "6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास, जिसे भाजपा 'शीश महल' कहती है, की भी जांच की जाएगी कि पिछली सरकार ने इसके नवीनीकरण के लिए कितना पैसा आवंटित किया था।"

2025-02-27 06:21 GMT

Delhi Assembly Live: आप नेताओं ने विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सदन के बाहर आप पार्टी के विधायकों ने नारा लगाया कि “तानाशाही नहीं चलेगी”, “हिटलर शाही नहीं चलेगी”।

2025-02-27 06:09 GMT

Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष और आप नेता आतिशी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ 'जय भीम' के नारे वाली तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 

2025-02-27 06:08 GMT

Delhi Assembly Live: विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम (आप विधायक) विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए हमें विधानसभा परिसर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा। यह अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है। आज तक देश के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। यहां तक ​​कि संसद में भी निलंबित होने के बाद गांधी प्रतिमा के नीचे प्रदर्शन हो रहे हैं। आखिर हमें कैसे रोका जा सकता है? हमने स्पीकर से बात करने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो रहा है।"

Tags:    

Similar News