Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी सदन में सीएजी से जुड़ी हुई कुछ रिपोर्ट पेश की जा सकती है। बता दें कि 25 फरवरी को सदन में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट पेश की थी। तब सदन में भारी हंगामा देखने को मिला था। जिसके बाद आप के सभी विधायकों को दिनभर के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। तब आप के सभी विधायक सदन के बाद नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए थे। बता दें कि पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। आज हो रही दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में आप के नेताओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वहीं सदन के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है।