नई दिल्ली: अरब सागर से उठने वाला भयंकर चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) भीषण रूप लेते हुए गुजरात के तट से टकरा चुका है। इसी के साथ अहमदाबाद में भारी बारिश शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि यह तूफान गुजरात में लगभग दो घंटे तक तबाही मचाएगा। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा।