मेरे खिलाफ NIA में दर्ज हो सकती FIR, अरविंद केजरीवाल का दावा

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'मुझे एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि मेरे खिलाफ दो दिनों के भीतर एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी।;

Written By :  aman
Update:2022-02-18 13:22 IST

अरविंद केजरीवाल (photo : social media ) 

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'मुझे एक अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई है कि मेरे खिलाफ दो दिनों के भीतर एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी में एफआईआर (FIR) दर्ज की जाएगी। मैं ऐसी सभी एफआईआर का स्वागत करता हूं।' साथ ही, केजरीवाल ने पूछा, 'तब ये लोग सो रहे थे क्या?'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी जी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी सभी कह रहे हैं कि पिछले 10 साल से केजरीवाल देश के दो टुकड़े करने की योजना बना रहा है। ऐसा हो सकता है क्या? 10 साल में तीन साल कांग्रेस सरकार थी। सात साल से बीजेपी सरकार है। इनकी सिक्योरिटी एजेंसी क्या कर रही थी, ये लोग सो रहे थे क्या?

'मैं सबसे स्वीट आतंकवादी' 

इससे पहले, अपने पुराने सहयोगी कवि कुमार विश्वास के आरोपों पर आज 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पहली बार चुप्पी तोड़ी। केजरीवाल ने कहा, कि 'कुमार विश्वास तो हास्य कवि है। कुछ भी कह देता है, जिसे मोदी जी और राहुल जी ने गंभीरता ले लिया है। हो सकता है कि कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो।' इतना ही नहीं अपने आगे के वाक्य में उन्होंने कुमार विश्वास पर तंज भरे लहजे में कहा, कि 'इस कवि का शुक्रिया, जिसने आतंकी को पकड़ लिया।' वो आगे कहते हैं, 'मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं।  मैं अस्पताल बनवाता हूं, बिजली मुफ्त करता हूं, लोगों की सेवा करता हूं।'

किसी ने नहीं सोचा था, पीएम राहुल की नकल करेंगे

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'यह एक दिलचस्प क्रम है। सबसे पहले राहुल गांधी ने मुझ पर इस तरह के आरोप लगाए थे। अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने उसी भाषा का इस्तेमाल किया और फिर प्रियंका गांधी तथा सुखबीर सिंह बादल ने भी इसका अनुसरण किया। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी की नकल करेंगे।'

सात सालों में कुछ नहीं मिला

केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 'दिल्ली पुलिस, प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर (Income tax) सहित अन्य एजेंसियों ने पिछले सात सालों में मेरे कार्यालय और आवास पर छापे मारे। लेकिन कोई भी एजेंसी मेरे खिलाफ कुछ नहीं ढूंढ पाई।'

'मैं ऐसी सभी एफआईआर का स्वागत करता हूं'

आप संयोजक कहते हैं, 'फिर एक दिन, एक कवि खड़ा हुआ और एक कविता गाई। इस कवि का शुक्रिया जिसने आतंकी को पकड़ लिया।' उन्होंने कहा, मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी हूं। उन्होंने कहा, कि 'मुझे एक अधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि मेरे खिलाफ दो दिनों के भीतर एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। मैं ऐसी सभी एफआईआर का स्वागत करता हूं।'

10 साल क्यों नहीं की कार्रवाई?

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आगे कहा, 'अगर मैं 10 साल से भारत के दो टुकड़े करने की योजना बना रहा था, तो अब तक सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की? इस पूरे मामले को बकवास करार देते हुए केजरीवाल बोले, 'इन 10 साल में तीन साल कांग्रेस की सरकार रही और सात साल से बीजेपी सरकार में है। इतना बड़ा आतंकवादी प्लानिंग कर रहा है तो क्या यह सरकारें सो रहीं थी। पीएम मोदी सो रहे थे। कार्रवाई क्यों नहीं हुई।' वो कहते हैं, 'आप से डरकर सभी भ्रष्टाचारी एक हो गए हैं। सभी आप को हराने में जुटे हैं।'

Tags:    

Similar News