बिना रजिस्ट्रेशन के होगा वैक्सीनेशन, सरकार ने लिया फैसला, जानें डिटेल
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए वॉक इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की है।
नई दिल्ली : देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) के टीके लग रहे हैं इसी बीच दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए सरकारी स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन की बड़ी सुविधा की है। आपको बता दें कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच इस जंग में यहां की सरकार ने 97 स्कूलों में 45 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना का डोज दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 97 स्कूलों में अब तक रजिस्ट्रेशन के जरिए 22 लाख लोग अब तक कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) करा चुके हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए वॉक इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की है।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 45 वर्ष से अधिक के लोगों के लिए वॉक इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में काफी ऐसे लोग हैं जिनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा नहीं है। जिसकी वजह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाते। इसी वजह से दिल्ली सरकार ने 97 स्कूलों में बिना रजिस्ट्रेशन किए बगैर भी कोरोना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। आपको बता दें कि कई हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से अधिक वर्ष के लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली में वॉक इन वैक्सीनेशन की वजह से कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड में बढ़त देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि दिल्ली में 16 मई को 90,832 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज लग चूका है। इसके यह कहा जा रहा है कि भारत सरकार की नई गाइडलाइन के कारण कम वैक्सीनेशन हुआ है। कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज में दिल्ली में अब तक 79,353 लोग और दूसरी डोज में 11,479 लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है।