Aaj Ka Mausam: लद्दाख, श्रीनगर, हिमाचल में बर्फबारी तो अमृतसर, अजमेर, आगरा, ग्वालियर, मुरादाबाद में बारिश के आसार
देश के सभी हिस्सों में कमोबेश मौसम शुष्क रहा है। लेकिन, अब विशेषकर उत्तर भारत की देंखें तो मौसम सक्रिय हो चुका है। इसका असर पहाड़ों मैदानी इलाकों तक व्यापक रूप से दिख सकता है।;
Aaj Ka Mausam 27 December 2021 : देश के सभी हिस्सों में कमोबेश मौसम शुष्क रहा है। लेकिन, अब विशेषकर उत्तर भारत की देंखें तो मौसम सक्रिय हो चुका है। इसका असर पहाड़ों मैदानी इलाकों तक व्यापक रूप से दिख सकता है। पहाड़ी इलाकों से बादलों का प्रभाव बढ़ने लगा है, जो आने वाले दिनों में बारिश की बजह बनेंगे। हालांकि, मैदानी क्षेत्र के लोगों को कड़ाके की ठंड से अभी राहत मिली हुई है। नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के कारण ऐसा हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (Bhartiya Mausam Vibhag) के अनुसार, पूर्वी भारत में एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जबकि पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश नागालैंड तक आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं। वहीं, देश के दक्षिणी भागों में मौसम साफ और शुष्क है। आने वाले दिन में भी यहां ऐसे मौसम का ही अनुमान है।
Aaj kaisa rahega mausam- बारिश और बर्फबारी के नजरिए से देखें तो अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर से उत्तरखंड तक मौसमी हलचल का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, लद्दाख में भी कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। लेकिन, ऐसे बदलते मौसम में सबसे अधिक सचेत रहने की जरूरत उनलोगों को है, जो नए साला से पहले छुट्टियां मनाने या बर्फबारी का मजा लेने पहाड़ी क्षेत्रों में गए हैं। अनुमान है कि, 24 घंटों के बाद कश्मीर से उत्तराखंड तक बारिश और बर्फबारी की घटनाएं और बढ़ सकती हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में राजस्थान और पंजाब तथा हरियाणा के हिस्से में आज भी बादल बने हुए हैं। पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, मोगा, पठानकोट, बरनाला, शहीद भगत सिंह नगर तथा हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, करनाल, जींद, कैथल, रेवाड़ीम हिसार, सिरसा, सोनीपत,पानीपत सहित कई अन्य जिलों में आज 27 दिसंबर को बारिश का पूर्वानुमान है।
26-12-2021 Mausam- राजस्थान के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, जालौर आदि में बारिश की संभावना में सोमवार को बारिश होने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा से लेकर अलीगढ, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मेरठ, मुरादाबाद में 27 दिसंबर को बारिश हो सकती है। उसके बाद पूर्व की तरफ बढ़ने पर ललितपुर, झांसी और कानपुर, लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज, फिर वाराणसी और गोरखपुर एक के बाद एक इलाके प्रभावित होते नजर आएंगे। मौसम विभाग (mausam vibhag) का अनुमान है, कि यूपी के उत्तरी इलाकों में खासकर मुरादाबाद, सहारनपुर से लेकर देवरिया, बस्ती, गाजीपुर, मऊ में बारिश की संभावना आने वाले समय में रहेगी। मध्य प्रदेश में ग्वालियर, गुना में मौसम बदल सकता है। यहां हल्की वर्षा का अनुमान आज जताया जा रहा है। उज्जैन, मंदसौर, देवास, खरगौन, भोपाल, विदिशा, सागर, छिंदवाड़ा आदि में मौसम सामान्यतः शुष्क रहेगा। 27 दिसंबर की शाम में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है।
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम का हाल- बिहार, झारखंड हुए पश्चिम बंगाल के इलाकों में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। जबकि, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। वहीं, गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ और पूर्वी हिस्सों में सोमवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है। बादल पूरे दिन गुजरात में छाए रह सकते हैं। दादरा नगर हवेली और दमन दीव में मौसम में फिलहाल परिवर्तन होता नहीं दिख रहा है। महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण-गोवा और साथ ही गोवा में भी मौसम साफ और शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। छत्तीसगढ़ और ओडिशा के आसमान में 27 दिसंबर को बादल दिख सकते हैं। ओडिशा में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। दक्षिण के राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप, पुडुचेरी में अगले 24 घंटे में मौसम साफ और शुष्क रहेगा।