कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार ने समर्थक को जड़ा थप्पड़, कंधे पर हाथ रखने की कर रहा था कोशिश, वीडियो वायरल
कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।;
नई दिल्ली. कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने समर्थक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो यह घटना उस वक्त घटी जब शिवकुमार वयोवद्ध नेता और पूर्व मंत्री जी. मेडेगौड़ा का हालचाल जानने के लिए मांड्या दौरे पर थे।
जैसा की आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक युवक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार के साथ चल रहा है और चलते-चलते अपना हाथ उनके कंधे पर रखने की कोशिश करता है, इस पर कांग्रेस नेता भड़क जाते हैं और अपने समर्थक को ही थप्पड़ जड़ देते हैं। इसके बाद उनका समर्थक आगे चलने लगता है।