2-DG बनाने वाले DRDO वैज्ञानिक हैं राजनाथ के Student, इस Video से हुआ खुलासा

डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने कहा, "मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शिष्य हूं। वो मेरे भौतिकी विज्ञान के शिक्षक रह चुके हैं।"

By :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-05-18 11:04 IST

नई दिल्ली: "गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय" ये प्रसंग हम नहीं , बल्कि 2-डीजी (2-DG) बनाने वाले वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा का कहना है। जी हां, 2-डीजी दवा का निर्माण करने वाले डीआरडीओ (DRDO) वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा (Anil Kumar Mishra) का एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को अपना गुरू बताया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर डीआरडीओ (DRDO) वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉ. अनिल कुमार मिश्रा एक मंच पर लोगों को जब संबोधित कर रहे थे, तब उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जिक्र करते हुए कहा, " 'गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय, बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय', ये प्रसंग मैं इसलिए कहना चाहता हूं कि मैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का शिष्य हूं। मिर्जापुर डिग्री कॉलेज में वो मेरे भौतिकी (Physics) विज्ञान के शिक्षक होते थे। इससे बड़ा सौभाग्य मेरे लिए क्या हो सकता है कि उन्होंने मुझे भौतिकी विज्ञान पढ़ाया है। आज के दिन मैं उनके सामने वो करूं और मैं उन्हें बताऊं कि आपकी ही दी हुई धरोहर है, जो आपके समक्ष प्रस्तुत किया है।"

आपको बता दें कि डीआरडीओ (DRDO) वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने ही 2-डीऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) दवा का निर्माण किया है। इस दवा की पहली खेप 17 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के द्वारा लॉन्च की गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से (2-DG) दवा के कुल 10 हजार डोज बाजार में उतारे गए थे। 

Tags:    

Similar News