IndiGo Special Offer: वैक्सीन लगवा चुके लोगों को इंडिगो टिकट बुकिंग में दे रही भारी छूट, फटाफट करें चेक

IndiGo Special offer: भारत के बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ड्राइव को सपोर्ट करने के लिए, इंडिगो एयरलाइन ने बुधवार से Vaxi Fare स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत कंपनी वैक्सीनेटेड यात्रियों को छूट की सुविधा दे रही है।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-06-23 14:51 IST

इंडिगो एयरलाइन (Photo-Social Media)

IndiGo Special offer: कोरोना महामारी के बीच इंडिगो (IndiGo Special offer) ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भारत के बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ड्राइव (Vaccination Drive) को सपोर्ट करने के लिए, इंडिगो एयरलाइन (Indigo Airline) ने बुधवार यानी आज से Vaxi Fare स्कीम की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत कंपनी वैक्सीनेटेड यात्रियों को छूट की सुविधा दे रही है। इंडिगो एयरलाइन ने कहा कि जिन भी यात्रियों ने वैक्सीन लगवा ली है और वह किसी रूट पर सफर कराने के लिए टिकट करा रहे हैं तो उनको 10 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।

आपको बता दें कि इंडिगो एयरलाइन ने ट्वीट करके इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि Vaxi Fare का फायदा केवल उन यात्रियों को मिलेगा जो वैक्सीन की कम से कम पहली डोज ले चुके हों। इसके अलावा आपके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) होना भी जरूरी है। वहीं अगर कोई झूठ बोलकर इस स्कीम का फायदा लेते हैं तो चेक-इन काउंटर पर पकड़े जाने पर बकाया किराया और चेंज फीस जमा करनी पड़ सकती है। इसके अलावा टिकट की बुकिंग इंडिगो की वेबसाइट से जरूरी है।

केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है छूट

Indigo ने एक बयान में बताया कि छूट आधार (बेस) शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है। कंपनी के मुताबिक यह छूट टीकाकरण करा चुके 18 वर्ष और उससे अधिक आयु के केवल उन लोगों के लिए उपलब्ध है, जो बुकिंग के समय भारत में स्थित हों और जिन्होंने देश में कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवा ली है।

दिखाना होगा कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

जिन यात्रियों को बुकिंग के समय इस ऑफर की छूट प्राप्त की है, उन्हें एयरपोर्ट के चेक-इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 टीकाकरण का एक वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही यात्री हवाई अड्डे के चेक-इन काउंटर/बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।

इंडिगो ने जारी किया बयान

इस ऑफर को लेकर इंडिगो ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इससे भारत में और ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन प्राप्त करने के लिए बढ़ावा देगा। एयरलाइन ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "देश में सबसे बड़ी एयरलाइन होने के नाते, हमें लगता है कि इस सामान्य लक्ष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रोत्साहित करके नेशनल वैक्सीनेशन ड्राइव में योगदान देना हमारी जिम्मेदारी है।" इंडिगो ने कहा कि ये ऑफर न केवल वैक्सीनेशन के प्रति उनके संकल्प को मजबूत करेगा बल्कि ये भी सुनिश्चित करेगा कि वे इंडिगो के साथ किफायती किराए पर सुरक्षित यात्रा कर सकें। 

आपको बता दें कि इस पहल के साथ सबसे ज्यादा मार्केट शेयर वाली इंडिगो भारत में इस ऑफर को शुरू करने वाली पहली एयरलाइन बन गई है। इंडिगो की ये घोषणा केंद्र सरकार कर हर नागरिक के लिए "Free Vaccination For All" अभियान शुरू करने के दो दिन बाद आई है।

Tags:    

Similar News