IRCTC Train Ticket Booking: तत्काल टिकट बुक करने का यह है आसान ट्रिक, बिना समय लगे झट से हो जाएगा आपका टिकट बुक

आम आदमी को अपनी यात्रा के लिए परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है।

Report :  aman
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-10-17 15:36 IST

तत्काल टिकट बुक करने का यह है आसान ट्रिक, बिना समय लगे झट से हो जाएगा आपका टिकट बुक (social media)

IRCTC Train Ticket Booking: कोविड- 19 महामारी से संक्रमण (Corona virus cases in india) की दर कम होते ही आम आदमी एक बार फिर रेल सेवाओं (Rail Seva) को प्राथमिकता देने लगा है। कोरोना (Corona) के भय से पिछले साल से यात्रियों ने रेल सेवा का इस्तेमाल काफी काम कर दिया था। अब जैसे-जैसे लोगों की निर्भरता रेल पर बढ़ रही है तैसे तैसे एक बार फिर तत्काल टिकट (Emergency ticket) के लिए मारामारी आने वाले दिनों में देखने को मिलने वाली है। 

यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुक करना काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसका एक बड़ा कारण है कि अक्सर लोग तत्काल टिकट बुक (IRCTC Train Emergency ticket booking) करने के लिए समय से पहले ही अपनी डिवाइस पर लॉगिन कर लेते हैं। इन सारी प्रक्रिया के बाद भी कई बार उनका रेल टिकट बुक नहीं हो पाता। ऐसी स्थिति में आम आदमी को अपनी यात्रा के लिए परिवहन के अन्य साधनों का इस्तेमाल करना पड़ता है। 

रेल यात्रा (Rail yatra) ज्यादा सुविधाजनक और कम खर्चीला

दरअसल, रेल की यात्रा काफी सुविधाजनक होती है। साथ ही काम खर्च में यात्री एक जगह से दूसरी जगह तक आराम से चला जाता है। खाने-पीने के लिए कैटरिंग हो या शौचालय सब कुछ उसे एक छत के नीचे ही मिल जाते हैं। अगर तत्काल टिकट नहीं मिलने पर दूसरे माध्यम का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी जेब पर ज्यादा बोझ पड़ता है। तो अगर आप भी रेलवे के तत्काल टिकट बुकिंग की समस्या से परेशान हैं और आपका टिकट बुक (IRCTC Train Ticket Booking) नहीं हो पा रहा है। तो आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताएंगे, जिसे फॉलो करने के बाद आपका टिकट चुटकियों में बुक हो जाएगा। इस ट्रिक की मदद से तत्काल टिकट को बुक करते समय आपको किसी भी समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। यह काफी आसान प्रक्रिया है। तो चलिए जानते हैं क्या है वह ट्रिक जिससे आप झट से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। 

इन आसान उपायों को फॉलो कर झट से करें तत्काल टिकट बुक:

  • तत्काल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में लॉगिन आईडी और पासवर्ड को सेव (सुरक्षित) कर रखना होगा। 
  • ऐसा करने से आपको रेल टिकट बुक करते समय बार-बार आईडी और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। 
  • अब आप केवल 'कैप्चा कोड' भरकर सीधे लॉगिन कर सकेंगे।
  • अब तत्काल टिकट की बुकिंग स्टार्ट होगी। 
  • स्टार्ट होते ही 'प्लान माई जर्नी' में जाकर आपको सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन डालना होगा। मतलब आप किस स्टेशन से कहां तक यात्रा करेंगे।  
  • उसके बाद आप इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपको किस क्लास में यात्रा करना है।
  • रेल क्लास चयन के बाद आपके सामने सीट की उपलब्धता के बारे में जानकारी आ जाएगी।
  • अब आपको बिना देर किए उस पर क्लिक करना है।
  • इसे करने के बाद आपको अपनी यात्रा विवरण भरना होगा।
  • यात्रा से संबंधित जानकारी डालते वक्त सबसे अहम यह है कि आपके भीतर थोड़ा भी कंफ्यूजन नहीं होनी चाहिए। इससे आपको टिकट बुक करने में ज्यादा समय लगेगा।
  • यात्रा से संबंधित जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सीधे पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा। 
  • अब आप यहां अपने पेमेंट मोड का चयन करें। 
  • कोशिश करें कि पेमेंट मोड में यूपीआई का चयन हो, तो आसानी होती है।   
  • यूपीआई इसलिए बेहतर है क्योंकि नेट बैंकिंग की यूजर आईडी और पासवर्ड डालने में अधिक समय लगता है। 
  • जबकि यूपीआई से आप बिना देरी के पेमेंट कर सकते हैं।
  • पेमेंट के बाद आपकी टिकट कंफर्म हो जाएगी। 
  • इसके बाद आईआरसीटीसी द्वारा सीट नंबर और कोच नंबर जुड़ी जानकारी आपके पास भेज दिया जाएगा। आपकी कन्फर्म टिकट आपको मिल जाएगी।
Tags:    

Similar News