केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का संसद में बयान, जानें धारा 370 हटने के बाद कितने बाहरी लोगों ने जम्मू-कश्मीर में खरीदी जमीन
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद सबसे ज़्यादा इस बात की चर्चा थी कि अब कोई भी अन्य बाहरी व्यक्ति राज्य में जमीन खरीद सकता है।;
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने (Article 370 Removal) के बाद से इलाके में बाहरी लोगों द्वारा जमीन खरीदने के सवाल पर लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने दिया जवाब। नित्यानंद राय ने संसद में पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में इसका उत्तर देते हुए बताया कि- "धारा 370 हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर में अबतक कुल 34 बाहरी लोगों ने जमीन खरीदी है।"
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटने के बाद सबसे ज़्यादा जो बात चर्चा का विषय बनी वह थी कि अब कोई भी अन्य बाहरी व्यक्ति जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) में बगैर किसी समस्या के ज़मीन खरीद सकता है। अब जम्मू-कश्मीर से विशेष प्रावधान यानी धारा 370 हटाए जाने के 2 वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है और इससे सम्बंधित बिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) के दौरान संसद में पास हुआ था तथा वर्तमान में भी भाजपा की ही सरकार है। लोकसभा के सत्र में अक्सर इस विषय को लेकर चर्चा आम बात है।
विपक्षी दलों के नेता कर रहे थे ये सवाल
धारा 370 हटने के बाद से विपक्ष और विपक्षी दलों के नेता लगातार सरकार से इस विषय पर सवाल कर रहे थे कि जिस बात को धारा 370 समाप्त करते समय प्रमुख मुद्दा बनाया गया, उसके तहत सरकार को यह बताना चाहिए कि अबतक कितने बाहरी लोगों ने जम्मू-कश्मीर में इस बीच धारा 370 हटने के बाद जमीन खरीदी है।
मंगलवार को लोकसभा में इसी से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि अबतक कुल 34 बाहरी लोगों ने जम्मू-कश्मीर में जमीन और संपत्तियां खरीदी है और यह जमीनें जम्मू, रियासी, ऊधमपुर और गांदेरबल जिलों में मौजूद हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।