Jammu Kashmir: सुबह-सुबह आतंकियों का खात्मा, सेना ने मार गिराए 4 आंतकी, अब भी जारी मुठभेड़
Jammu Kashmir Encounter Today: जम्मू कश्मीर के इलाकों में शनिवार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें अब तक 4 आतंकी मारे जा चुके हैं।
Jammu Kashmir Encounter Today: जम्मू कश्मीर में लगातार आतंकियों की नापाक हरकत जारी है, ऐसे में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) ने भी घाटी से आतंकवाद को मिटाने के लिए दहशतगर्दों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके तहत अब तक कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। इस बार शनिवार सुबह सुबह जम्मू कश्मीर में तीन-तीन इलाकों में मुठभेड़ (Jammu Kashmir Encounter) होने की खबर सामने आ रही है। यह एनकाउंटर हंदवाड़ा (Handwara) के रजवार इलाके, गांदरबल (Ganderbal) के सर्च इलाके और पुलवामा (Pulwama) में जारी है। जारी मुठभेड़ में अब तक से सेना ने 4 आतंकियों को मार (Four Terrorists Killed) गिराया है।
हंदवाड़ा के रजवार इलाके, गांदरबल और पुलवामा में जारी मुठभेड़ को पुलिस और सुरक्षा बल की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। इन इलाकों में अब भी ऑपरेशन जारी है। एनकाउंटर को लेकर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि मुठभेड़ में पाकिस्तान प्रायोजित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकवादी मारा गया है। वहीं, पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का एक आतंकवादी ढेर किया गया है। बताते चलें कि शुक्रवार देर शाम से ही पुलवामा के चेवाकलां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या
जाहिर है कि एक बार फिर घाटी में आतंकियों की सक्रियता बढ़ती जा रही है और वह अपने नापाक साजिश को अंजाम देने में जुटे रहते हैं। केवल इस महीने ही अब तक आतंकियों द्वारा तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या की जा चुकी है। 9 मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी गई। 2 मार्च को कुलगाम के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की हत्या को अंजाम दिया गया। इन हत्याओं को लेकर लोगों में डर का माहौल है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।