Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में सेना के हाथ लगी बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन के दौरान विस्फोटक और हथियार बरामद

Jammu-Kashmir: भारतीय सेना और पुलिस द्वारा यह अभियान कुपवाड़ा जिले के हाजम मोहल्ला में चलाया गया। जहाँ सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2022-04-19 10:30 IST

फोटो: सोशल मीडिया 

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर स्थित कुपवाड़ा (kupwara) में इनपुट के आधार पर जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) को बेहद ही बड़ी सफलता हाथ लगी है। यह सर्च ऑपरेशन (search operation) को भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की मदद से अंजाम दिया गया। इस दौरान भारतीय सेना के हाथ भारी मात्रा में गोला-बारूद, असलहा व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है तथा विस्फोटक की बरामदगी के साथ ही छुपे हुए आतंकियो की भी खोज की जा रही है। बीते दिन भारतीय सेना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक शख्स को हिरासत में लिया था।

भारतीय सेना और पुलिस द्वारा यह अभियान कुपवाड़ा जिले के हाजम मोहल्ला में चलाया गया, जहां तलाशी अभियान के दौरान 10 पिस्तौल, 17 पिस्टल मैगजीन, 54 पिस्टल राउंड और 5 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। कुपवाड़ा के इस इलाके सहित अन्य आसपास की जगहों पर भी अब सेना द्वारा खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है।

कश्मीर जोन पुलिस अधिकारी द्वारा विस्फोटक की बरामदगी के बाद दिए गए बयान में बताया गया कि गोलक-बारूद, हथियार आदि को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले के सम्बंध में जांच शुरू कर दी गई है।

आतंकियों के सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता

जम्मू-कश्मीर स्थित कुपवाड़ा जिले में बीते दिन भारतीय सेना ने आतंकियों के एक सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसी के साथ उसके ठिकानों पर खोजबीन के बाद एक चीनी पिस्तौल, दो पिस्तौल मैगजीन, 13 9mm कारतूस और एक मोबाइल फोन सहित अन्य विस्फोटक बरामद किए गए थे।

जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ समय से आतंकी गतिविधयां ज़ोरों पर देखने को मिल रही हैं, आए दिन आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा छापेमारी के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि इन सबके बावजूद भारतीय सेना द्वारा लगातार आतंकियों और आतंकी संगठनों को खत्म करने को लेकर कार्यवाही देखी जा सकती है।

Tags:    

Similar News