देशी छोरा करोड़ोंपति हुआ: जॉब मिली पढ़ाई खत्म होने से पहले, झारखंड का नाम पूरी दुनिया में फैलाया

झारखंड के लाल शुभम राज (Shubham Raj Success Story) ने पढाई खत्म करने से पहले ही नौकरी पाई। कंप्यूटर साइंस के छात्र शुभम को अमेजन ने ऑफ कैंपस दिया 1.15 करोड़ रूपए के सलाना पैकेज का ऑफर।;

Update:2022-01-21 21:12 IST

GPSSB Recruitment 2022 :

Shubham Raj Success story: रांची. हर युवा की एक ख्वाहिश होती है कि पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे अच्छी नौकरी मिले, ताकि वो अपने अरमानों को हकीकत में जी सके। इसी सपने को लेकर भारत में हर साल लाखों की संख्या में युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब मार्केट आते हैं। हालांकि इनमे ऐसे युवा बहुत कम ही होते हैं, जिन्हें उनकी पसंद और उम्मीदों के अनुरूप नौकरी मिले। लेकिन आप ऐसे युवा के बारे में क्या कहेंगे जो अपनी पढ़ाई के मध्य में ही दुनिया के किसी टॉप के मल्टीनेशनल कंपनी में करोड़ों के पैकेज पर नौकरी पाले और कंपनी उसके योगदान के लिए उसके पढ़ाई के खत्म होने का इंतजार करे। जी हां, ये कोई ख्याली पुलाव नहीं बल्कि झारखंड के एक लड़के ने एकीकत में ऐसा किया है।


अरगोड़ा के कुंजविहार के रहने वाले शुभम राज ने वो कर दिखाया, जिसकी तमन्ना हर छात्र और उसके मां-बाप को होती है। शुभम ने पढाई के मध्य ही जाना माना इंटरनेशनल ब्रैंड अमेजन में करोड़ों की नौकरी पायी है। ट्रीपल आईटी अगरतला में कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर का छात्र शुभम ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस लक्ष्य को हासिल किया है। अमेजन ने उसे 1.15 करोड़ रूपए का सलाना पैकेज ऑफर किया है। शुभम मई 2022 में अपनी पढ़ाई पूरी कर सितंबर 2022 में कंपनी के बर्लिन स्थित दफ्तर में योगदान देंगे। पढ़ाई के दौरान ही स्ट़ॉक एक्सेंज की स्टार्टअप कंरनी अपस्टॉक्स में कार्यरत शुभम ने अमेजन में जॉब के लिए अप्लाई किया। टेस्ट और इंटरव्यू में उनकी काबिलियत निखर सामने आई। जिसके बल पर वो इतना भारी भरकर पैकेज लेने में सफल रहे। शुभम के पिता केंद्र सरकार में ऑडिटर के पद पर हैं।



शुभम बचपन से ही कंप्यूटर साइंस की तरफ झुकाव रखते थे। उन्होंने 12वीं के दौरान ही एचटीएमएल और सी प्लस प्लस सीख कोडिंग करना शुरू कर दिया था। बाद में बीटेक में दाखिला लेने के बाद वो इसमे औऱ पारंगत हो गए। शुभम की सफलता आज के युवा पीढी के लिए किसी नजीर से कम नहीं है। ये दिखाता है कि अगर किसी चीज को लेकर आपके पास सच्चा जुनून है तो कामयाबी एक दिन झकमारकर आपके कदमों में करेगी। बशर्ते आपकी मेहनत और सोच ईमानदार हो।

वहीं आपको बता दें कुछ हफ्ते पहले पटना की संप्रीति यादव को भी गुगल ने 1 करोड़ 10 लाख की नौकरी ऑफर की थी। ऐसे कई औऱ उदाहरण हैं जो बताते हैं कि भारत के छोटे औऱ मध्यम आकार के शहरों में रहने वाले युवाओं के हौसले कितने बड़े हैं। जिन्हें गुगल और अमेजन जैसी दुनिया की दिग्गज कंपनियां हायर कर रही हैं।

Tags:    

Similar News