US Deported Indian Update: हाथों में हथकड़ियां... ऐसी कैसी दोस्ती? विपक्ष ने मोदी सरकार से मांगे इन सवालों के जवाब
US Deported Indian Update: अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीय नागरिक को हथकड़ी लगाकर भारत वापस भेजा गया है। इस पर भारत में विपक्ष नेताओं का जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि यह तरीका अमानवीय है।;
US Deported Indian Update: अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे 104 भारतीय नागरिक को हथकड़ी लगाकर भारत वापस भेजा गया है। इस पर भारत में विपक्ष नेताओं का जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि यह तरीका अमानवीय है। वहीं विपक्ष ने सांसदा अमेरिका में कथित रूप से अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर चर्चा करने की विपक्षी सांसदों की मांग के बाद हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
अखिलेश यादव ने क्या कहा
अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनको बंदी बनाकर लाने का काम हुआ। विश्वगुरु बनने का रास्ता भी ऐसा होगा कि आपके भारत के लोगों को हथकड़ी लगाकर भारत भेज दिया जाएगा।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा
अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों के निर्वासन के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि बहुत सी बातें कही गईं कि राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं। पीएम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन्हें वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या इंसानों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है? कि उन्हें हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर वापस भेजा जाता है? विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए।
गौरव गोगोई ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पिछले साल मैंने अवैध प्रवास और बड़ी संख्या में लोगों के बाहर जाने के मुद्दे को उठाया था। ये हालात देश में पर्याप्त अवसर और समर्थन की कमी की वजह से पैदा हुए हैं। इसकी वजह से कई लोग हताशा और खतरों से भरे कदम उठाते हैं ताकि उन्हें और उनके परिवार को अच्छा भविष्य मिल सके।
शशि थरूर ने क्या कहा
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अमेरिका से अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया गया है। लेकिन उन्हें हथकड़ी लगाकर जिस तरह मिलिट्री प्लेन में वापस भारत भेजा गया वो अमानवीय है। वे अपराधी नहीं हैं। भारत को कहना चाहिए कि यह उचित नहीं है।
विदेश मंत्री ने दिया जवाब
अमेरिका से आये भारतीयों के डिपोर्टेशन के बारे में आज राज्यसभा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने डिपोर्टेशन पर संयुक्त राष्ट्र की संधि का जिक्र किया और कहा कि ये लीगल माइग्रेशन को सपोर्ट करने और अवैध माइग्रेशन को हतोत्साहित करने लिए है। उन्होंने आगे कहा कि अवैध अमानवीय हालात में फंसे से अवैध अप्रवासी। उन्हें वापस लेना ही था। आज सदन में बोलते हुए उन्होने कहा कि यह डिपोर्टेशन कोई नया नहीं है। एस जयशंकर ने आगे आंकड़ें गिनाते हुए कहा कि हर साल अवैध आप्रवासियों को वापस भेजा जाता है। अमेरिकी नियम के मुताबिक कार्रवाई हुई। विदेश मंत्री ने कहा कि पहली बार लोगों को वापस नहीं भेजा गया है। 2012 से ही ये नियम लागू है।