J&K: घाटी में फिर तैनात होंगी अर्ध सैनिक बलों की 100 कंपनियां, 5 राज्यों के चुनाव में बुला ली गई थीं

J&K: बीते महीने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैरामिलिट्री की इन कंपनियों को विभिन्न राज्यों में तैनात किया गया था।;

Written By :  aman
Update:2022-04-19 16:26 IST

 फाइल फोटो

Jammu and Kashmir : जम्मू और कश्मीर (Jammu & Kashmir) में एक बार फिर पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) की 100 कंपनियों की तैनाती होने जा रही रही है। जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा-व्यवस्था को और दुरुस्त रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल, बीते महीने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनावों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैरामिलिट्री की इन कंपनियों को विभिन्न राज्यों में तैनात किया गया था। अब उन राज्यों में सरकार का भी गठन हो चुका है, तो उन्हें वापस पूर्व तैनाती की जा रही है। 

बता दें, कि हाल ही में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के बाद अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को वापस बुलाया गया है। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कराने के लिए पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की लगभग 100 कंपनियां देश के विभिन्न राज्यों में भेजी गयी थी। जो अब वापस केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ते उग्रवादी हमलों के बीच और वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा से पहले वापस लौटने लगी हैं।

अधिकतर तैनाती कश्मीर में

अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Force) ने एक अंतराल के बाद जम्मू और कश्मीर में पहुंचना शुरू कर दिया है। इनमें अधिकांश को कश्मीर भेजा जा रहा है। गौरतलब है, कि कश्मीर में हाल ही में आतंकवादियों ने आम नागरिकों, छुट्टी लेकर घर लौटे सुरक्षा कर्मियों, पुलिसकर्मियों तथा प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया था।

कुछ कंपनियां पीएम मोदी की सुरक्षा में

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लौटने वाली कुछ अर्धसैनिक कंपनियां 24 अप्रैल को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा तक जम्मू में तैनात रहेंगी। ये कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी के एक दिवसीय दौरे के बाद घाटी के अन्य जगहों में भेजी जाएंगी।

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए होगी तैनाती

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण दो साल के निलंबन के बाद, इस साल एक बार फिर अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। इस बार 6 से 8 लाख यात्रियों के दक्षिण कश्मीर के हिमालय में पवित्र अमरनाथजी के गुफा मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा करने की उम्मीद है। 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा दक्षिण कश्मीर में पहलगाम और मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल के जुड़वां मार्गों से होती है। इस साल, यह 30 जून से शुरू होगी जो 11 अगस्त को 'रक्षाबंधन' के दिन समाप्त होगी। अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर भी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। 

Tags:    

Similar News