Karnal Mahapanchayat LIVE: करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने की पानी की बौछार, डीसी दफ्तर के बाहर डाले डेरा

Update: 2021-09-07 05:46 GMT
Live Updates - Page 2
2021-09-07 06:18 GMT

राकेश टिकैत ने किया ये अनुरोध

करनाल किसान महापंचायत से पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि करनाल पुलिस की बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज में शहीद किया सुशील काजला को न्याय दिलाने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा के साथियों सहित कुछ समय में करनाल पहुंच रहा हूं आप सभी करनाल पर नज़र बनाए रखें ।


2021-09-07 06:17 GMT

ये हैं किसान पंचायत को लेकर तैयारियां

5 जिलों में इंटरनेट सेवा व एसएमएस सेवा बंद की गई हैं।

करनाल में धारा 144 लागू की गई।

सुरक्षाबलों की कुल 40 कंपनियों की तैनाती की गई है।

केंद्रीय सुरक्षाबलों की 10 कंपनी को तैनात किया गया है।

कई रास्तों का डायवर्जन हो सकता है।

2021-09-07 06:15 GMT

मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश

किसान महापंचायत को देखते हुए हरियाणा सरकार ने करनाल समेत 5 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार दोपहर 12:30 बजे से लेकर मंगलवार मध्य रात्रि 11:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश दिया है। 

2021-09-07 06:12 GMT

चढूनी ने कही ये बात

हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि उन्होंने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए प्रशासन को 6 सितंबर तक की डेडलाइन दी थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक हुई लेकिन उनकी मांगों के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद मंगलवार सुबह लघु सचिवालय का घेराव करने फैसला किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे, लेकिन अगर प्रशासन हमें रोकता है, तो हम बैरिकेड तोड़ देंगे। हमारा राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित करने का कोई प्लान नहीं है। 

Tags:    

Similar News