Modi Biden Talks: पीएम मोदी और जो बिडेन के बीच अहम बैठक आज, रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनज़र कई मुद्दों पर चर्चा
Modi Biden Talks: आज सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन वर्चुअल माध्यम से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी करेंगे।
Modi Putin Talks: रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के मद्देनज़र हालात अभीतक असामान्य बने हुए हैं। ऐसे में अमेरिका द्वारा लगातार रूस का खुलकर विरोध करने की लेकर भारत पर दबाव बनाने का पीएस किया जा रहा है।
इसी बीच आज सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन वर्चुअल माध्यम से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा कई अहम मुद्दों पर चर्चा जारी करेंगे तथा साथ ही यह भी कहा जा है कि इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते भी कई मुद्दों पर विस्तृत बातचीत होने के आसार है ।
यूक्रेन के हालात पर चर्चा होने के आसार
आपको बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच होने वाली इस वर्चुअल बैठक में दोनों देश अपनी द्विपक्षीय वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से इस बैठक में रूबरू होंगे। इसी के साथ भारत-अमेरिका की इस बैठक में जारी युद्ध के चलते यूक्रेन के हालात पर चर्चा होने के आसार हैं।
बीते कुछ समय पहले ही अमेरिका डिप्टी एनएसए दलीप सिंह ने अपने भारत दौरे पर भारत द्वारा रूस के खिलाफ ना जाने को लेकर कहा था कि यदि भविष्य में चीन द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया जाता हूं तो रूस कभी भी भारत की मदद करने नहीं आएगा, दलीप सिंह के इस बयान की भारत को धमकी देने के रूप में लेकर बहुत आलोचना हुई।
हालांकि बाद में अमेरिकी व्हाइट हाउस ने अपने जारी एक आधिकारिक बयान में यह स्पष्ट किया था कि दलीप सिंह ने अपने भारत दौरे पर बेहद ही सकारात्मक बातचीत की थी तथा रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर की गई उनकी टिप्पणी को चेतावनी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए।
रूस-यूक्रेन युद्ध के अतिरिक्त भारत और अमेरिका के बीच होने वाली सोमवार की इस बैठक में पीएम मोदी और जो बिडेन द्वारा इंडो-पैसिफिक आर्थिक ढांचे के विकास और उच्च गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को वितरित करने के बारे में चल रही बातचीत को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है।