Delhi: दिल्ली में होगा अब सिर्फ एक मेयर, तीनों एमसीडी के एकीकरण के बिल को मोदी कैबिनेट की मंजूरी

Delhi MCD Merger: दिल्ली में तीन की जगह केवल एक मेयर होगा। तीनों एमसीडी एक हो जाने के बाद भी दिल्ली में कुल 272 वार्ड ही रखे जाएंगे।

Published By :  Shreya
Update:2022-03-22 15:42 IST

पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Delhi MCD Merger: मोदी सरकार (Modi Government) ने आखिरकार आज दिल्ली के तीनों एमसीडी के एकीकरण (Modi Cabinet Approved MCD Merger) पर अपनी मुहर लगा दी है। मंगलावर को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet Meeting) में इससे जुड़े बिल को मंजूरी दी गई। बिल को अब इसी हफ्ते संसद में लाया जा सकता है। संसद में पास होने के बाद बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा, उसके बाद दिल्ली में तीन की जगह केवल एक मेयर (Mayor In Delhi) होगा। तीनों एमसीडी एक हो जाने के बाद भी दिल्ली में कुल 272 वार्ड ही रखे जाएंगे।

बता दें कि एमसीडी में मार्च महीने में ही चुनाव के तारीखों का ऐलान होना था लेकिन इसी वजह से इसका ऐलान रूका हुआ था। तब चुनाव आयोग ने बताया था कि केंद्र सरकार तीनों एमसीडी का एकीकरण कर सकती है। लिहाजा चुनाव तारीखों के ऐलान को टाला जाता है। दरअसल दिल्ली नगर निगम में 18 मई से पहले चुनाव करवाना जरूरी है। राज्य निर्वाचन आयोग को भी कम से कम एक महीने का वक्त चाहिए, ताकि वो चुनाव कार्यक्रम बनाकर उसका ऐलान कर सके। ऐसे में संसद कोई भी फैसला तारीखों को ध्यान में रखकर ही करेगी। संसद को 16 अप्रैल से पहले इसपर फैसला लेना होगा।

आप रही है हमलावर

दिल्ली के तीनों नगर निगम में वर्षों से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो बार बीजेपी के दांत खट्टे कर चुकी आम आदमी पार्टी नगर निगम से भी बीजेपी को बेदखल करना चाहती है। इसके अलावा पंजाब में मिली प्रचंड जीत से भी पार्टी के हौंसले सातवें आसमान पर है। मोदी सरकार द्वारा तीनों एमसीडी का एकीकरण और उसके लिए चुनाव के ऐलान में देरी करवाने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर हमलावर हैं।

बीते दिनों चुनाव आयोग द्वारा चुनाव तारीख का ऐलान टालने को लेकर दिल्ली सीएम ने पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला बोला था। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को केंद्र सरकार कैसे आदेश दे सकती है। पीएम मोदी अब देश में चुनाव भी नहीं होने दे रहे हैं। बीजेपी को अभी से हार का डर सता रहा है। केजरीवाल दावा कर चुके हैं कि अभी एमसीडी के चुनाव हुए तो बीजेपी सिर्फ 50 सीटों में ही सिमट जाएगी।

दरअसल माना जा रहा है कि तीनों एमसीडी के एक होने से इसका फायदा निगम में सत्ताधारी बीजेपी को मिल सकता है। यही वजह है कि आप बीजेपी पर हमलावर है। वहीं बीजेपी इसे आप का ओवर कान्फिडेंस बता रही है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News