Pfizer covid 19 vaccine : नए डेटा में 12-15 साल के बच्चों में सौ फीसद कारगर रही वैक्सीन, जड़ से खत्म करेगी कोरोना
Pfizer covid 19 vaccine : अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र (Pfizer) ने दावा किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दोनों डोज लेने के चार महीने बाद युवाओं में 100% कारगर पाई गई है।
Pfizer covid 19 vaccine: देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है। कोरोना को हराने के लिए कई देशों से वैक्सीन तैयार होने की खबर आ चुकी है। ऐसे में अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र (Pfizer) ने अब नया दावा किया है। कंपनी ने दावा किया है कि उसकी कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की दोनों डोज लेने के चार महीने बाद युवाओं में 100% कारगर पाई गई है। कंपनी ने ये वैक्सीन जर्मन फार्मा कंपनी बायोएनटेक (BioNTech) के साथ मिलकर बनाई है। दोनों कंपनियों के साझा स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन्होंने ये दावा 12 से 15 उम्र के बच्चों के लिए किया है।
साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं
दोनों कंपनियों के साझा स्टेटमेंट में कहा गया है कि नया डाटा उनकी फाइज़र (Pfizer) वैक्सीन के अमेरिका और दुनिया में फुल अप्रूवल (Full Approval) में मदद करेगा। इस वैक्सीन के ट्रायल में 2,228 बच्चों ने हिस्सा लिया था, को सफल रहा। कंपनियों ने यह भी कहा है कि वैक्सीन लेने के बाद किसी को भी कोई भी गंभीर साइड इफेक्ट (Side effect nahi hoga) नहीं होगा।
नए डेटा में वैक्सीन 100% कारगर
फाइज़र के सीईओ अल्बर्ट बॉर्ला (Pfizer CEO Albert Borla) ने स्टेटमेंट में कहा है कि वैश्विक समुदाय इस समय कोरोना वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसे में हमारी वैक्सीन ने बच्चों में प्रभाव और सुरक्षा के बारे में स्पष्ट रूप से बताया है। नया डेटा इसलिए इंपोर्टेंट है क्योंकि कुछ जगहों पर कोरोना (Corona Virus cases) के मामलों में तेजी आई है और वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार धीमी पड़ी है।
2,000 लोगों पर की गई स्टडी
बता दें कि 2,000 से अधिक अमेरिकी वॉलंटियर्स (American Volunteers) पर किये गये ट्रायल के आधार पर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ( Food and Drug Administration) ने कहा था कि फाइजर वैक्सीन (Pfizer vaccine) सुरक्षित है। ये वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों को मजबूत सुरक्षा देता है। फाइज़र ( Pfizer) ने कोरोना के खिलाफ एंटीवायरल ड्रग ( antiviral drug) बनाने का भी दावा किया है। कंपनी का दावा है कि उनकी गोली गंभीर कोरोना मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और मौत का रिस्क कम करती है।
मई में दी गई थी इमरजेंसी यूज की मंजूरी
अमेरिका में फाइज़र की वैक्सीन ( Pfizer Vaccine in America) के 12 से 15 साल के बच्चों में इमरजेंसी यूज की मंजूरी मई में मिल गई थी। अब कंपनियां फुल अप्रूवल (Full Approval) की तैयारी कर रही हैं। वैक्सीन (Corona vaccine) इस समय सिर्फ 16 से अधिक उम्र के लोगों में पूरी तरह अप्रूव है।