PM Modi Birthday Live Update: मोदी को बधाई का तांता, गडकरी ने दी पहली शुभकामना तो शाह ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया "मिशन मोदी"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर कल शुक्रवार से शुरू हो रहे भाजपा के सेवा एवं समर्पण अभियान के अंतर्गत 17 सितंबर से 20 सितंबर तक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। चिकित्सा प्रकोष्ठ इसका समन्वय करेगा। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे। जबकि अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता गरीब बस्तियों में फल व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर सेवा कार्य करेंगे । पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ता अनाथालय व वृद्ध आश्रम मे जाकर फल वितरण व अन्य सेवा कार्य करेंगे।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर क्या है भाजपा की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के जन्म दिवस पर कल 17 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का सेवा एवं समर्पण अभियान(Service & Dedication Campaign) शुरू होगा। आगामी 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचकर संपर्क व संवाद करेंगे। मोर्चो व प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में जुटेंगे।
कैसी होगी पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन की दिनचर्या
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन (PM Narendra Modi Janmdin) पर रोज की तरह अपनी दिनचर्या की शुरुआत करेंगे। रोज की तरह सुबह जल्द उठाकर योग और व्यायाम करने के बाद स्नान और ध्यान करेंगे। प्रधानमंत्री का दिन रोज की तरह व्यस्त रहने वाला है। 16 से 18 घंटे काम के दौरान वे आधा दर्जन से ज्यादा फिजिकल और वर्चुअल बैठकें करेंगे।