PM Modi Birthday Live Update: मोदी को बधाई का तांता, गडकरी ने दी पहली शुभकामना तो शाह ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया "मिशन मोदी"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्ष 2014 के बाद से एक दमदार वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं। कई बड़े मौकों पर उन्होंने निर्णय लेने की क्षमता से देश और दुनिया को दिखाया है कि वे इरादे के कितने पक्के हैं।
PM Modi Birthday Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है। वर्ष 1950 में इसी तारीख को उनका जन्म हुआ था और वे इस बार अपना 71वां जन्मदिन (PM Modi 71st Birthday) मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्ष 2014 के बाद से एक दमदार वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं। कई बड़े मौकों पर उन्होंने निर्णय लेने की क्षमता से देश और दुनिया को दिखाया है कि वे इरादे के कितने पक्के हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर कई पक्षीय और विपक्षीय दल के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली में आज सेवा और समर्पण अभियान को लॉन्च किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली में आज सेवा और समर्पण अभियान को लॉन्च किया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ता के यूपी प्रभारी राधामोहन के सानिध्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प में रक्तदान किया गया।
आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर आज विश्वकर्मा दिवस व माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर "नशा मुक्त समाज अभियान" चला रहे जिसके तहत जिला अंबाला में दो विद्यालयों में जाकर 300 विद्यार्थियो को अपनी जिंदगी में नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।
उत्तर प्रदेश के भाजपा उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्र विकास की ओर अग्रसर है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की दी बधाई।
बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने प्रधानमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई। उन्होंने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।