PM Modi Birthday Live Update: मोदी को बधाई का तांता, गडकरी ने दी पहली शुभकामना तो शाह ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया "मिशन मोदी"
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के अवसर पर दी बधाई।
डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की दी बधाई
बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की दी बधाई। भारत की गौरवशाली परंपरा के ध्वजवाहक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं।
उप - मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के उप - मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई। उन्होंने कहा एक-एक पल मां भारती की सेवा में समर्पित रहने वाले, विश्व के सबसे शक्तिशाली नेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिवस की हार्दिक बधाई। उन्होंने उनके दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति की कामना की।
राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को जन्मदिवस की दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई। उन्होंने कहा भारत को सशक्त, समृद्ध और स्वाभिमानी देश के रूप में विकसित करने का उनका स्वप्न पूरा हो, उनके जन्मदिन पर यही शुभकामना है ।
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री को अनोखे तरीके से दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर एक अनोखे तरीके से बधाई दी है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि इस मौके पर सेवा कार्यों में भाग लें और साथ ही भाजपा सरकारों की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं।
पीयूष गोयल ने दी प्रधानमंत्री को बधाई
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर दी बधाई। उन्होंने कहा - विगत 20 वर्षों से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में लगातार देश और समाज के लिये कार्यरत हमारे प्रधानमंत्री जी को उनके जन्मदिन पर मैं बधाई और शुभकामनायें व्यक्त करता हूँ।
मोदी को सबसे पहले नितिन गडकरी ने दी बधाई
भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सबसे पहले बधाई देने वाले मंत्री हैं उन्होंने आज सुबह 6 :05 मिनट पर प्रधानमंत्री को बधाई दी है। उन्होंने उनके स्वस्थ और दीर्घायु रहने की कामना की है।
वाराणसी: भारत माता मंदिर में जलाए जाएंगे 71,000 दीये
पीएम मोदी के 71वें जन्म दिवस को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तैयारियां जोरों पर है। शुक्रवार को पीएम मोदी के जन्मदिन पर 'आपको हमारी उमर लग जाय' संकल्प के तहत हर घर में दीप जलाए जाएंगे। भारत माता मंदिर में भी बीजेपी की ओर से 71,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। पार्टी 17 सितंबर से अगले 21 दिनों तक जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 71 कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।