Punjab में तड़तड़ाई गोलियां: मैच में इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर की गोली मारकर हत्या, जालंधर की घटना

Punjab Jalandhar News: अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया (sandeep nangal ambiya) पर घात लगाए बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं।

Published By :  Praveen Singh
Update:2022-03-14 21:36 IST

Jalandhar International Kabaddi Player sandeep nangal ambiya (फोटो - सोशल मीडिया)

Jalandhar International Kabaddi Player: पंजाब (Punjab Murder) के जालंधर से एक हिला देनी वाली घटना सामने आयी है। जालंधर में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने एक इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर दिया। अंतराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया (sandeep nangal ambiya) सोमवार शाम एक टूर्नामेंट में शिरकत करने पहंचे थे। यहां से बाहर निकलने के क्रम में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनपर गोलियां बरसा दीं। आनन – फानन में लोगों ने उन्हें घायल अव्स्था में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होने दम तोड़ दिया।

Jalandhar हत्याकांड से हिला पंजाब 

घटना के बाद मौके पर ही भगदड़ मच गई। गोलियों की तड़तड़ाहट ने इलाके में दहशत पैदा कर दी। लोग किसी अनहोनी की आशंका में इधर – उधर भागने लगे। घटना की जानकारी लगते ही मौका ए वारदात पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कबड्डी टूर्नामेंट के संचालक बलविंदर सिंह चट्ठा ने बताया कि गांव मल्लिया कलां में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। इस बीच संदीप अपने कुछ साथियों को छोड़ने बाहर गया, जहां पहले से मुस्तैद हथियारबंद बदमाशों ने उसके आते ही उस पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने के बाद संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे हम सभी ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

कुल मिलाकर दिनदहाड़े एक इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर की इस तरह हत्या ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है। इसके अलावा इस वारदात ने पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पंजाब में 16 अगस्त को शपथ लेने वाले भगवंत मान के सामने राज्य के लॉ एंड ऑर्डर को ठीक करना पहली बड़ी चुनौती होगी। 

Tags:    

Similar News