RSS-BJP Ki Baithak: पांच राज्यों के चुनाव को लेकर RSS की बड़ी बैठक, BJP नेताओं के साथ मंथन, मिशन 2022 की तय होगी रुपरेखा
RSS-BJP Ki Baithak: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बड़ी बैठक बुलाई है।
RSS-BJP Ki Baithak: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Chunaav) को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) ने बड़ी बैठक (RSS Ki Baithak) बुलाई है। राजधानी दिल्ली में आज से दो दिनों तक बीजेपी और संघ के नेता चुनाव समेत तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा करेंगे और अपनी रणनीति तैयार करेंगे। बैठक में बीएल संतोष (BL Santhosh) समेत पार्टी के नेता, मंत्री और पदाधिकारी शामिल होंगे। संघ, बीजेपी नेताओं के अलावा इससे जुड़े कई और संगठन भी इसमें हिस्सा लेंगे, जो शिक्षा, संस्कृति और आर्थिक क्षेत्र में सक्रिय हैं।
आरएसएस- बीजेपी की होती है बैठक
जाहिर है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी नेताओं के बीच अक्सर बैठक होती रहती है। अब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) एकदम करीब हैं, सो संघ सक्रिय हो गया है। क्यूंकि इन पांच राज्यों में से चार जगह बीजेपी की सरकार (BJP Ki Sarkar) है। सिर्फ पंजाब में कांग्रेस की हुकूमत है। ऐसे में किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के बीच बीजेपी की फिर से सत्ता वापसी के लिए संघ ने कमर कस ली है। क्यूंकि किसानों की नाराजगी का नुकसान उसे उठाना पड़ सकता है। इसका अंदाजा आरएसएस नेताओं (RSS Neta) को भलिभांति है, इसीलिए अब बीजेपी, संघ के नेता दिल्ली में बैठक कर कैसे मिशन 2022 (Mission 2022) में फतह मिलेगी इस पर चर्चा करेंगे।
पिछले महीने हुई थी बैठक
इससे पहले पिछले महीने भी आरएसएस ने 4 दिन लंबा एक सेशन आयोजित किया था, जिसमें आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बात हुई थी। उस मीटिंग को आरएसएस के काडर को चुनाव के लिहाज से तैयार रहने और भाजपा के लिए जीत (BJP Ki Jeet) की राह तैयार करने को कहा गया था। जिसके बाद मंगलवार से शुरू हो रही मीटिंग का वक्त काफी अहम है। देश के कई हिस्सों में किसान आंदोलन से जुड़ी हिंसक घटनाएं हुई हैं। इस आंदोलन के एक साल पूरे होने को हैं। ऐसे में संघ की ओर से सरकार को इससे निपटने को लेकर भी सलाह दी जा सकती है।
सोमवार को जेपी नड्डा ने की बैठक
वहीं कल यानी सोमवार को भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की एक दिवसीय अहम बैठक हुई। इस बैठक में चुनाव की तैयारियों (Chunav Ki Taiyari) और मोदी सरकार (Modi Sarkar) की उपलब्धियों को आम जनता तक ले जाने का रोड मैप तैयार किया गया। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) की अगुवाई में हुई इस अहम बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने और विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को जनता के सामने उजागर करने की रणनीति पर चर्चा हुई।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।