भारत की मदद के लिए आगे आया रूस, भेजे कोरोना से जंग के लिए कई सामान

देश इस समय कोरोना महामारी संकट से गुजर रहा है। ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोग मर रहे हैं।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-04-29 10:41 IST

नई दिल्लीः देश इस समय कोरोना महामारी संकट से गुजर रहा है। ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोग मर रहे हैं। चारों तरफ कोरोना से हाहाकार मच हुआ है। देश का हाल देखते हुए प्रधानमंत्री ने अन्य देशों से मदद की अपील की है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री की अपील पर सभी देश मदद करने को तैयार है। इस दौरान खबर आई है कि रूस ने भारत को पहली खेप में 20 ऑक्सीजन कंसंटेटर, 75 वेंटिलेटर,150 बेडसाइड मॉनिटर और दवाइयां भेज दी है। रूस से दो उड़ाने सुबर दिल्ली पहुंची गई। इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) ने कहा कि एयर कार्गो और दिल्ली कस्टम्स दोनों विमानों में आई वस्तुओं का तेजी से क्लियरेंस कर रही है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने शनिवार को समीक्षा बैठक किया था जिसमें उन्होंने राज्सव विभाग से ऐसे उपकरणों की निर्बाध और तेज निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद राजस्व विभाग ने सीमा शुल्क निकासी से संबंधित मुद्दों के लिए सीमा शुल्क संयुक्त सचिव गौरव मसलदन को नोडल अधिकारी नामित किया है।

ये देश करेंगे सहयोग

आपको बता दें कि भारत इस समय कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। चारों ओर कोरोना से मरने वालों की लाशें बिछी हुई है। अस्पताल में दवाइयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की भारी कमी है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य देशों में मदद मांगी है। जहां पर अमेरिका,रूस, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, बेल्जियम, रोमानिया, लक्समबर्ग, सिंगापुर, पुर्तगाल, स्वीडन, न्यूजीलैंड, कुवैत और मॉरीशस सहित कई प्रमुख देश है जिन्होंने भारत को इस महामारी से लड़ने के लिए आगे बढ़े हैं।

आपको बताते चलें कि मंगलवार को सिंगापुर ने भारत को 256 ऑक्सीजन सिलेंडर दिया है। इसके साथ ही नॉर्वे सरकार ने भारत में मेडिकल सेवा के लिए 24 लाख अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर स्विटजरलैंड ने बुधवार को कोरोना से निपटने के लिए भारत में ऑक्सीजन कंसंटेटर, वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण भेज रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News