Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा, 26 ट्रेनें और कई उड़ानें लेट
Fog in Delhi-NCR: दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार सुबह ठंड के साथ घना कोहरा छाया रहा। आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा। वहीं कोहरे के रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं।;
Weather Update: मौमस का मिजाज बदलता दिख रहा है। एक ओर जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो वहीं कोहरा भी अपना असर दिखा रहा है। बुधवार सुबह जब देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लोग सुबह-सुबह उठे तो उनका सामना घने कोहरे से हुआ। दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई। सड़कों पर वाहन रेंग रहे हैं। वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कोहरे के कारण 26 ट्रेनें और कई उड़ानें लेट हैं।
वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले ही येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है। कोहरे के कारण स्पीड पर ब्रेक लग गया है। कोहरा का असर आसमान से जमीन तक पड़ रहा है। जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी लेट हैं। दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर 100 मीटर तक घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे से लेकर छह बजे तक पालम एयरपोर्ट में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। साथ ही, सफदरजंग एयरपोर्ट में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब दृश्यता 100 मीटर रही। इससे वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली आने वाले 26 ट्रेने लेट
भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं।
ये ट्रेनें हुई लेट
-एसएलएन एएनवीटी एक्सप्रेस
-श्रमजीवी एक्सप्रेस
-अयोध्या एक्सप्रेस
-लखनऊ मेल
-पद्मावत एक्सप्रेस
-एलकेओ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
-सप्त क्रांति एक्सप्रेस
-हापा एसवीडीके एक्सप्रेस
-बिहार क्रांति
-श्रम शक्ति एक्सप्रेस
-गोरखधाम एक्सप्रेस
-नई दिल्ली हमसफर
-महाबोधि एक्सप्रेस
-वैशाली एक्सप्रेस
-मालवा एक्सप्रेस
-केसीवीएल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
-गोंडवाना एक्सप्रेस
-मेवाड़ एक्सप्रेस
-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस
-एसएनएसआई कालका एक्सप्रेस
-यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-बीडीटीएस एलकेयू एसएफ एक्सप्रेस
-तेलंगाना एक्सप्रेस
-आरकेएमपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस
-संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों पर कहीं घना तो कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार शाम और रात के दौरान हल्की बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। उधर, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन में तेज धूप निकली रही। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते-होते सर्दी बढ़ने लगी और रात काफी ठंड हो गई।