SSC GD Constable 2021: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में भर्ती
जीडी कांस्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है...
SSC GD Constable 2021: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल के 25 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इनमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए निकली हैं। कांस्टेबलों के कुल 25,271 पदों पर भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ssc.nic.in की वेबसाइट पर जा सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।ऑनलाइन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 2 सितंबर और चालान से फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 7 सितंबर है।
ये है महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 17 जुलाई 2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 31 अगस्त, 2021ंं
- ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 2 सितंबर, 2021
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर, 2021
- ऑफलाइन चालान द्वारा शुल्क भुगतान- 7 सितंबर, 2021
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और इतनी होगी सैलरी
जीडी कांस्टेबल के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 10 या मैट्रिक परीक्षा में सफल होना चाहिए। वहीं जो उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अपना योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त होना चाहिए या तो फिर 1 अगस्त, 2021 तक परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। हालांकि अभी तक एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 की तारीख अभी तक नहीं जारी की गई है। वहीं चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 3 है जो कि 21700 से 69100 के बीच होगी।
उम्मीदवारों की ये होनी चाहिए आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं चाहिए। वहीं आयु सीमा के लिए कट ऑफ तिथि 1 अगस्त, 2021 है। इसके अलावा आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दिए जाने का प्रावधान है।