सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र को लताड़ा, कहा- सख्त फैसला लेने पर मजबूर ना करे सरकार
कोर्ट ने दिल्ली को कम ऑक्सीजन देने पर केंद्र को चेतावनी देते कहा है कि सरकार हमें सख्त फैसला लेने पर मजबूर ना करे।
नयी दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने केंद्र सरकार को एक बार फिर फटकार लगाई है और ऑक्सीजन (Oxygen) सप्लाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाया है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार को फिर 700 एमटी से कम ऑक्सीजन (Oxygen) मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हमें सख्त रवैया अपना अपनाने पर मजबूर ना करे।
जैसा कि देखा जा रहा है कि देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत अभी खत्म नहीं हुई है और बहुत सारे मरीजों को ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान का जोखिम उठाना पड़ा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को एक बार फिर मामले की सुनवाई करते हुए कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने दिल्ली को 700 एमटी से कम ऑक्सीजन देने पर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है और चेतावनी देते हुए सख्त लहजे में कहा है कि सरकार हमें सख्त फैसला लेने पर मजबूर ना करे।